पूर्वी भारत और और बांग्लादेश
में जल्द ही एक बड़ा भूकंप आ सकता है। यह रहस्योद्घाटन कोलंबिया यनिवर्सिटी
जियोफिजिसिस्ट माइकल स्टकलर ने किया है। माइकल स्टकलर के मुताबिक धरती के
इस हिस्से में लगातार दबाव बना हुआ है जो कि एक बड़े भूकंप को पैदा कर सकता
है जिसकी जद में करीब 14 करोड़ की आबादी है।
माइकल स्टकलर के
सहयोगी और ढाका यूनिवर्सिटी के जियोलोजिस्ट सैयद हुमायूं अख्तर ने कहा है
कि इस भूकंप का केंद्र गंगा और ब्रह्मपुत्र नदी के डेल्टा से 19 किलोमीटर
धरती के नीचे हो सकता है। इस भूकंप से आस-पास का 62 हज़ार स्क्वायर किलोमीटर
का इलाका प्रभावित होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि ये भूकंप 8 से 9.5
तीव्रता का हो सकता है।सोर्स:न्यूज़ २४
एक टिप्पणी भेजें