loading...




कंजर्वेटिव पार्टी की नेता ‘थेरेसा मे’ ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री बन गई हैं। 2010 से गृहमंत्री रही 59 वर्षीय थेरेसा मे ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री हैं।

कैमरन ने जनमत संग्रह के ज़रिए ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर आने के फ़ैसले के बाद इस्तीफ़े का ऐलान किया था और बुधवार को उन्होंने महारानी को अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया।


कैमरन ने मंगलवार को अपनी कैबिनेट की अंतिम बैठक की अध्यक्षता की। ख़बरों के मुताबिक ये आख़िरी बैठक काफ़ी भावुक रही।


ग़ौरतलब है कि जनमत संग्रह के ज़रिए ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर आने के फ़ैसले के बाद, कैमरन ने कहा था कि वे प्रधानमंत्री के पद से इस्तीफ़ा दे देंगे।


इसके बाद कंजरवेटिव पार्टी में नए नेता के चुनाव की दौड़ शुरू हो गई थी और इस बार इस दौड़ में शामिल थी राजनैतिक तौर पर ताक़तवर दो महिलाएं। लेकिन सोमवार को आंद्रेया लेडसम इस दौड़ से हट गईं और इसके बाद केवल गृह मंत्री ‘थेरेसा मे’ ही कंज़रवेटिव पार्टी के नेतृत्व की रेस में रह गई और प्रधानमंत्री बनने का उनका रास्ता साफ़ हो गया।


लेकिन इससे पहले अपनी प्रतिद्वंद्वी थेरेसा को लेकर आंद्रेया के बयान की काफ़ी तीखी आलोचना हुई थी। दरअसल उन्होंने कहा था कि वे अपने प्रतिद्वंद्वी से कहीं ज़्यादा सक्षम हैं, क्योंकि उनके पास संतान हैं जबकि ‘थेरेसा मे’ निःसंतान हैं।


नाम वापसी की घोषणा के समय आंद्रेया लेडसम ने कहा था कि ये राष्ट्रहित में होगा कि नए नेता की जल्द से जल्द नियुक्ति हो ताकि ब्रिटेन यूरोप से बाहर आने की प्रक्रिया शुरू करे।


1 अक्टूबर 1956 को इंग्लैंड के ईस्टबर्न में जन्मीं ‘थेरेसा मे’ ने ऑक्सफोर्ड के सेंट ह्यूज कॉलेज से पढ़ाई की है। ब्रिटेन की दूसरी महिला प्रधानमंत्री 59 वर्षीय ‘थेरेसा मे’ 1997 से सांसद और 2010 से देश की गृह मंत्री हैं।


‘थेरेसा मे’ ने कहा है कि वह यूरोपीय संघ से ब्रिटेन को अलग होने की कार्रवाई करेंगी। हालांकि पहले उन्होंने ब्रिटेन के यूरोपीय संघ में बने रहने का समर्थन किया था।


थेरेसा ने राजनीति में आने से पहले बैंक ऑफ़ इंग्लैंड में नौकरी की है और उनके पति फ़िलिप जॉन मे भी एक बैंकर हैं।


लेकिन अब जबकि ‘थेरेसा मे’ की नई पारी का आग़ाज़ हो चुका है, उन्हें ब्रेक्सिट के अलावा ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था और पाउंड को स्थिरता देने जैसी चुनौतियों का सामना करना होगा।








loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.