कभी-कभी कुछ निर्देशों का औचित्य समझ में नही आता। चीन में भी कुछ ऐसी ही हुआ जिसका कारण जान हर कोई हैरान हो गया।
चीन में कॉलेज में एडमिशन के लिए एंट्रेंस टेस्ट से पहले बवाल खड़ा हो गया जब मेटल क्लिप लगी ब्रा पहनने वाली छात्राओं को परीक्षा देने से रोक दिया गया।
चीन में लगभग 90 लाख से ज्यादा विद्यार्थियों ने ये परीक्षा दी। परीक्षा में नकल पर रोक लगाने के लिए छात्राओं को मेटल क्लिप लगी ब्रा पहनने से रोका गया। चीन के सरकारी मीडिया ने भी इसका समर्थन किया।
ऐसा ही मामला 2008 में झिंगसू प्रांत में परीक्षा के दौरान सामने आया था जब यहां की छात्राएं मेटल क्लिप लगी ब्रा में मिनी कैमरा लगाकर खूब नकल कर रही थीं। वे प्रश्न पत्र की इमेज भेजकर उसके उत्तर डाटा के माध्यम से मंगाकर उसकी नकल कर रही थीं।
कहते हैं कि इस वर्ष पूर्वोतर जिलिन प्रांत में भी एक्जाम के दौरान मैटल डिटेक्टर द्वारा छात्राओं की जांच की जा रही थी। अगर मेटल डिटेक्टर से बीप की आवाज आती तो उन्हें ब्रा उतारने के लिए कहा जाता था।
इसी के चलते सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स ने छात्राओं को परीक्षा में ब्रा की बजाय अंडर शर्ट पहनने की सलाह दी थी।
सोर्स:जागरण.कॉम
एक टिप्पणी भेजें