ये सभी आत्मघाती धमाके थे। सभी आतंकी कार में सवार थे और उन्होंने कार में बैठे-बैठे ही खुद को उडा डाला। इन धमाकों में छह लोगों के मारे जाने की खबर है। जिनमें चार सुरक्षा कर्मी और दो अन्य लोग शामिल हैं। मदीना मस्जिद के आस-पास आजकल श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा हुआ है। आतंकी केवल पार्किंग स्थल तक ही पहुंच सके। अगर वो अंदर घुस जाते तो नुकसान बहुत हो सकता था।
ये धमाके आईएस के इशारे पर किये गये हैं। इन दिनों सीरिया और इराक में आईएस लगातार शिकस्त खा रहा है। सऊदी अरब की सेनाएं अमेरिका के साथ वहां आईएस के आतंकियों के खिलाफ युद्ध कर रही हैं। माना जा रहा है कि इसीलिए आईएस ने ये धमाके करवाये हैं। बताया जाता है कि मदीना मस्जिद के अलावा क़ातिफ शहर को इसलिए निशाना बनाया गया क्यों कि वो शिया बहुल शहर है।
सोर्स:इंडिया.कॉम
एक टिप्पणी भेजें