बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत जैसे अभियानों को मजबूत करने के लिए ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब (बॉलीवुड) और सांसदों के बीच फुटबॉल मैच होगा. मैच के ब्रांड एंबेसडर बाबा रामदेव होंगे.
यह मैच दिल्ली के जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में रविवार को होगा. यह मैच चैरिटी के लिए खेला जाएगा और इसका नाम 'फुटबॉल फॉर ह्युमैनिटी' रखा गया है.
चैरिटी मैच के लिए ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब (बॉलीवुड) की ओर से अभिषेक बच्चन, रणबीर कपूर, अर्जुन कपूर समेत कई दिग्गज स्टार, आसनसोल के सांसद बाबुल सुप्रियो, उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी, चुरू राजस्थान के सांसद राहुल कासवान समेत कई सांसदों से भिड़ेंगे.
मैच की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है. मैच शाम 7 बजे से शुरू होगा. मैच के बाद एक भव्य डिनर भी होगा. इस दौरान मैच का लुत्फ उठाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूनाइटेड नेशन के एंबेसडर ऐंजिलो एनटोनियो, टेक्सास के गवर्नर, देश के कई राज्यों के मुख्यमंत्री, बड़े उद्योगपति और नौकरशाह शामिल रहेंगे. मैच की टिकट और स्पांसरशिप से एकत्र की गई राशि चैरिटी में इस्तेमाल होगी.
देश में इस तरह के चैरिटी मैच का आयोजन पहली बार होने जा रहा है जिसमें बॉलीवुड स्टार और सांसद हिस्सा ले रहे हैं. ऑल स्टार्स फुटबॉल क्लब (बॉलीवुड) की ओर से सहमति भी मिल गई है. 'फुटबॉल फॉर ह्युमैनिटी' से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, स्किल इंडिया, स्वच्छ भारत जैसे अभियानों को बल मिलेगा.
सोर्स:प्रदेश 18
एक टिप्पणी भेजें