इस्लामाबाद: आतंकी बुरहान वानी से फोन पर बात होने का खुलासा करने वाले मोस्ट वांटेड आतंकी हाफिज सईद की कश्मीर में नई साजिश का एक और खुलासा हुआ है। हाफिज़ ने बुधवार को इस्लामाबाद की रैली में कहा ‘कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी ने उसे फोन किया और उसे कश्मीर में आने का कहा।’
वहीं कश्मीर के हालात पर सीएम महबूबा मुफ्ती ने 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है। हाफिज ने कहा, ‘हमारी बहन आसिया अंद्राबी ने पंद्रह मिनट तक मुझे फोन पर कहा कि मेरे भाईयों तुम कहां हो...तो मैं अपनी बहन आसिया से कह रहा हूं... मेरी बहन हम आ रहे हैं।
हाफिज़ सईद ने फिर धमकी दी और कहा कि कश्मीर में आतंकवादी हमले और तेज होंगे। नवाज़ का ना'पाक' मंसूबा असल में कल पाकिस्तान सरकार ने आतंकी बुरहान वानी की मौत को लेकर ब्लैक डे का ऐलान किया था। इस मौके पर पाकिस्तान में अलग-अलग जगहों पर मार्च निकाला गया। इस्लामाबाद में आतंकी हाफिज सईद और सैयद सलाहुद्दीन रैली करते नज़र आए। पीएम नवाज शरीफ ने अपने जारी एक बयान में कहा कि कश्मीर में रेफरेंडम होना चाहिए।
उनके सलाहकार सरताज अजीज ने कहा कि कश्मीर में जो लोग लड़ रहे हैं वो तो आतंकवादी ही नहीं है। सरताज अजीज ने कहा, ‘पूरी दुनिया पाकिस्तान के साथ है। कश्मीर के सेल्फ डिटर्मिनेशन को आतंकवाद बताया जा रहा है। अब देखते हैं कि किस तरह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के जरिए भारत पर दबाव बनाया जाए।
पाकिस्तान के सूचना मंत्री परवेज रशीद ने भी ब्लैक डे पर एक मार्च नेतृत्व किया और कहा कि पाकिस्तान कश्मीर के मुद्दे को हर फोरम पर उठाएगा। 'सिर्फ चुनाव जीतने के लिए कश्मीर मुद्दे को हवा' कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान की दोहरी नीति और हाफिज़ सईद के इस्तेमाल पर पाकिस्तान के कब्ज़े वाले कश्मीर के एक चैनल के टीवी पत्रकार एजाज हैदर ने कई सवाल उठाए हैं। उन्होंने पूछा पाकिस्तान सरकार या किसी को भी कश्मीर बनेगा पाकिस्तान कहने का भी अधिकार किसने दिया ? हैदर ने दो टूक कहा पाकिस्तान की सियासी पार्टियां चुनाव जीतने के लिए इस मुद्दे को हवा दे रही हैं और उनका पीओके के ख़राब हालात और ज़रूरतों से कोई लेना देना नहीं है।
सोर्स:खबर इंडिया टीवी
एक टिप्पणी भेजें