हम अक्सर लोगों को ये कहते सुनते हैं कि मौत कभी बताकर नहीं आती, लेकिन ये बात सच नही है। पौराणिक ग्रंथों में हमें कई कहानियां मिलती हैं, जिससे हम आज की बातों और घटनाओं को जोड़ सकते हैं। ऐसी ही एक कथा है, जिसके अनुसार ये कहा गया है कि मौत से पहले यमराज व्यक्ति को चार सन्देश देते हैं। जिससे उसे पता चल सके कि उसकी मौत नज़दीक है। ऐसा यमराज इसलिए करते हैं, जिससे व्यक्ति को उसकी मौत का आभास हो सके और वह जल्द से जल्द अपने अधूरे काम निपटा सके।
यह कहानी है यमुना के किनारे रहनेवाले अमृत नाम के व्यक्ति की, जो यम की पूजा सिर्फ इसलिए करता था, क्योंकि वह मौत से बहुत डरता था। और इसलिए मौत को दूर रखने के लिए वह यमराज से दोस्ती करना चाहता था। एक दिन यम अमृत के तप और पूजा से यम प्रसन्न हुए और अमृत को वरदान मांगने के लिए कहा। अमृत ने अमरता का वरदान माँगा, जिसके जवाब में यमराज ने कहा कि अमरता किसी को भी प्राप्त नही हो सकती। इसके बाद अमृत ने यमराज से निवेदन किया कि वह मौत से पहले उसे संकेत दे, जससे उसे पता चल सके कि उसकी मृत्यु करीब है।
यमराज से ये वरदान प्राप्त करने के बाद अमृत ने पूजा-अर्चना छोड़ दी और उसने विलासितापूर्ण जीवन जीना शुरू कर दिया। धीरे-धीरे वह बुढापे की ओर बढ़ता गया और बुढापे की सभी निशानियाँ उसे दिखाई देने लगी। उसके बाल सफ़ेद हो गए, दांत टूट गए, आखों की रौशनी कमज़ोर हो गई और धीरे-धीरे उसके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया। इसके बाद एक दिन यमराज उसे लेने आए।
अमृत ने यमराज से उनके संकेतों के बारे में पूछते हुए कहा कि उन्होंने मृत्यु के पहले संकेत क्यों नही दिए? जिसके जवाब में यमराज ने कहा कि उन्होंने उसे संकेत भेजे थे, जिसपर अमृत ने ध्यान नहीं दिया। वह संकेत थे बाल सफ़ेद होना, दांतों का गिरना, आखों की रौशनी कम होना और शरीर के अंगों का काम न करना। ये चार संकेत यमराज ने अमृत को भेजे थे, जिसपर उसने ध्यान नहीं दिया था।
यही वह शारीरिक संकेत हैं, जो यमराज लोगों को भेजते हैं। जिसके अनुसार आप पता लगा सकते हैं कि आपकी मौत करीब है।
सोर्स:इंडिया.कॉम
एक टिप्पणी भेजें