नई दिल्लीः शाओमी के अपकमिंग Mi नोट 2 स्मार्टफोन को लेकर लीक का सिलसिला तेज हो गया है. नई लीक खबर के मुताबिक इसके तीन वेरिएंट होंगे. पहले जानकारी मिली थी कि यह स्मार्टफोन 5.7 इंच के डिस्प्ले के साथ आएगा.
लीक के मुताबिक नोट2 के 4जीबी वैरिएंट की कीमत 2499 युआन (25,000 रुपये लगभग) और 6 जीबी रैम और 64 जीबी के मॉडल की कीमत 2,999 युआन (30,000 रुपये लगभग) हो सकती है.
लीक रिपोर्ट के मुताबिक शाओमी mi नोट 2 में 12 मेगापिक्सल के दो रियर कैमरे होंगे. डुअल-कैमरा सेटअप हाइ-एंड डिवाइस का हिस्सा होगा और इसमें 4,000mAh की बैटरी होगी.
इसके अलावा फोन में 3D टच फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा. यह फास्ट चार्ज़िंग टेक्नोलॉजी के साथ आएगा. एक पुरानी रिपोर्ट में इस हैंडसेट में स्नैपड्रैगन 820 या स्नैपड्रैगन 823 प्रोसेसर होने का दावा किया गया था.
इस स्मार्टफोन का नाम Mi5S भी हो सकता है.
सोर्स:ABP न्यूज़
एक टिप्पणी भेजें