काबुल का देह मजांग इलाका शनिवार को धमाकों से हिल गया. इस इलाके में सैकड़ों शिया एक अहम बिजली ट्रांसमिशन लाइन के मुद्दे पर प्रदर्शन के लिए जमा हुए थे.
ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी
काबुल के आपराधिक जांच विभाग (सीआईडी) के प्रमुख फ्रैदून ओबैदी ने बताया कि धमाके की प्रकृति के बारे में अब तक कुछ ब्योरा नहीं मिल सका है. वहीं ISIS का समर्थन करने वाली अमाक न्यूज एजेंसी के हवाले से रॉयटर के मुताबिक इस हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है.
Islamic State claims responsibility for attack on #Kabul Hazara protest, says group's Amaq news agency (Source: Reuters)— ANI (@ANI_news) July 23, 2016
घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान हुए दो धमाकों में अब 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वहीं दो सौ से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
सोर्स:आजतक
आधिकारिक जानकारी के मुताबिक प्रदर्शन के दौरान हुए दो धमाकों में अब 60 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई, वहीं दो सौ से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है.
UPDATE: Death toll reaches 61, 207 wounded in two explosions near Deh Mazang Circle in Kabul - officials confirm (Source: TOLOnews)— ANI (@ANI_news) July 23, 2016
सोर्स:आजतक
एक टिप्पणी भेजें