अगर कोई आपसे कहे कि आप अपनी हजारों की नौकरी छोड़ हमारे साथ काम करें और कुछ ही दिनों में आप लाखों कमाने लगेंगे तो आप विश्वास नहीं करेंगे। लखनऊ की गरिमा मिश्रा 6 हजार रुपये महीना की नौकरी करती थी, लेकिन आज वह 25 लाख रुपए महीना कमा रही है।
- लखनऊ की गरिमा मिश्रा बताती हैं, मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं।
- पैरेंट्स चाहते थे कि ग्रेजुएशन करने के बाद मैं शादी करके घर बसा लूं।
- हालांकि, पैरेंट्स ने जब मुझसे शादी के लिए कहा, तो मैंने मना कर दिया।
- मैं खुद को साबित करना चाहती थी। शुरू से मुझे इंटीरियर डिजाइनर बनने का शौक था।
- घर वाले तैयार नहीं थे। लेकिन मैंने फैसला कर लिया था कि कुछ अलग करना है।
नौकरी कर सीखा इंटीरियर डिजाइन
- मैंने 2007 में सहारा में 6 हजार की नौकरी की। मुझे जो सैलरी मिलती थी, उससे मैंने इंटीरियर डिजाइन का कोर्स करना शुरू कर दिया।
- इतना ही नहीं जब भी समय मिलता, तो मार्केटिंग स्टडीज का काम भी करती।
- रात में अपने प्रोजेक्ट तैयार करती थी और दिन में नौकरी।
- इसके बाद 2010 में मैंने नौकरी छोड़ दी और एक आर्किटेक्ट के साथ काम शुरू किया। वहां पर मैंने कुछ लोगों से कान्टेक्ट बनाए।
- धीरे-धीरे मैंने पैसे इक्ट्ठा किए और अपना काम शुरू करने की प्लानिंग बनाई।
- खुद का एक ऑफिस लिया। जहां भी कंस्ट्रक्शन का काम चलता था, मैं वहां पहुंच जाती थी और काम ढूंढ़ने लगती थी।
- कई बार 10 मीटिंग होती थी, लेकिन इसके बाद भी काम नहीं मिलता था।
- कहीं आने-जाने के लिए गाड़ी नहीं थी। इसलिए रेंट पर गाड़ी लेकर काम चलाया।
- 2012 में पहली साइट का काम मिला, इसके बाद एक साइट मिली, जिससे मैंने पहली बार 10 हजार रुपए कमाए।
- इस साइट पर मेरे काम की काफी तारीफ हुई।
ऐसे पलटी किस्मत:
- गरिमा ने बताया, लखनऊ में इंटीरियर डिजाइनिंग करने वाली महिलाएं थीं, लेकिन उसको एग्जीक्यूट करने वालों की कमी थी।
- इसलिए मैंने टीम बनाना शुरू किया। धीरे-धीरे मैंने कई महिलाओं को इससे जोड़ा।
- पहले में साइट विजिट का पैसा नहीं लेती थी, लेकिन अब विजिट फीस 1000 रुपए है।
- मैंने अब होंडा कार खरीद ली है। 25 लाख रुपए महीना कमा लेती हूं। कभी-कभी इससे ज्यादा भी हो जाता है।
- अब तक बहुत प्रोजेक्ट कर चुकी हूं, जिसमें सरकारी और प्राइवेट प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।
सोर्स:न्यूज़ २४
एक टिप्पणी भेजें