रजनीकांत का क्रेज फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। उनकी फिल्म ‘कबाली’ आज वर्ल्ड वाइड 4000 सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। चेन्नई के एक सिनेमाघर में सुबह चार बजे का शो रखा गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसके लिए लोग आधी रात से ही टिकट की लाइन में लगे रहे। लेकिन एडवांस बुकिंग के चलते कबाली का टिकट नहीं मिल सका। टिकट न मिलने से फैंस बेकाबू हो गए और गेट तोड़कर सिनेेमाघर में दाखिल होने की कोशिश करने लगे। हालात देखते हुए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा जिसमें करीब 17 लोग घायल हो गए हैं।
मुंबई के ऑरोरा थियेटर में भी सुबह 6 बजे का शो रखा गया था। वहाँ भी दर्शकों की भारी भीड़ देखने को मिली। अधिकांश लोगों को टिकट न मिलने से निराशा ही हाथ लगी। आज कबाली पूरे देश में 4000 सिनेमाघरों में रिलीज की गई है। रजनीकांत का ऐसा क्रेज है कि सभी सिनेमाघरों में इस फिल्म की 3 दिन की एडवांस बुकिंग चल रही है। इसके अलावा दर्शकों की भारी भीड़ को देखते हुए सिनेमा हॉल के मालिकों ने टिकट के दाम 500-600 तक कर दिए हैं। लेकिन बढ़ी कीमतों के बावजूद फैंस के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही।
रजनीकांत ने कबाली में एक गैंगस्टर की
भूमिका निभाई है। फिल्म का निर्देशन पीए रंजीत ने किया है। रजनीकांत के साथ
बोल्ड एंड सेक्सी अभिनेत्री राधिका आप्टे भी हैं। 120 करोड़ की लागत से
बनी इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 200 करो़ड़ रुपए कमा लिए थे। यह मूवी
तमिल, तेलुगु, हिंदी, मलेशियाई, चाइनीज और थाई लैंगेवेज में भी डब की गई
है।
सोर्स:इंडिया.कॉम
एक टिप्पणी भेजें