अगर बात हिंदुस्तान की करे तो इन सर्दियों में भारत के लोग दिन में भी कल्ला रहे है और अगर बात सुबह उठा कर ऑफिस जाने की तैयारी करना की हो तो लगता है की इसे से भयंकर ठंड कही हो ही नहीं सकती. और अगर बात हमारे अखबार और न्यूज़ चैनल्स की करे तो रोज़-रोज़ 40-50 साल के रिकार्ड्स तोड़े या रहे है.
मगर अब जिस गाँव के बारे में हम आप को बताने जा रहे है उसके बारे में जान कर आपके रोंगटे खड़े हो जायेंगे , ये कहानी दुनिया के सबसे ठन्डे गाँव की है जहां तापमान अभी -71 डिग्री सेल्सियस है और अगर इतने से ही कनकना गए हो तो जान लो इस गाँव के लोग के शौचालय घर के बहार है.
ये कहानी है रूस के एक गाँव की जिसका नाम है ओयमायकोन, रूस के इस गाँव के नाम दुनिया की किसी भी इंसानी बस्ती का सबसे काम तापमान होने का रिकॉर्ड है । इतनी ठण्ड में सिर्फ नहाने की ही दिक्कत नहीं है , इतनी ठण्ड में यहाँ पर कोई फसल नहीं उगती , इस लिए यहाँ के लोग सिर्फ रेंडियर और घोड़े का मीट खाते है. यहाँ पर कार को हमेशा चालू रखा जाता है क्योकि जैसे ही गाड़ी बंद पड़ी तो उसे दोबारा चालू मुमकिन नहीं है. यहाँ पर मोबाइल काम ही नहीं करते और तो और कब्र खोदने के लिए 3 दिन तक जलते हुआ कोयले जमीन पर रखे जाते है ताकि जमी हुई बर्फ पिघल सके ।
यहाँ पर तकरीबन 500 लोगो की बस्ती है. कहा जाता है की 1920 में इस रास्ते से गुजरने वाले एस्कीमो बंजारे यहां रुका करते थे। वैसे इस ठन्डे मौसम में इस गाँव के होने की खास वजह है, इस गाँव कई पास एक गरम पानी का स्रोत है । इस माइनस तापमान में गाँव के लोगो को ज़िंदा रहने के लिए पानी मिल जाता है।
इस तापमान में यहां कई लोगो की समस्याओं का यही अंत नहीं हो जाता , यहां पर और भी समस्याओं का सामना करना पड़ता है जैसे की:
- पेन का काम न करना ,क्योकि स्याही जम जाती है.
- यहां पर बैटरी काम नहीं करती और चश्मा चेहरे से चिपक जाता है.
- यहां पर स्कूलों में छुट्टी तब होती है जॉब तापमान -52 सेल्सियस तक चला जाता है.
- इस गांव में हर हाल में बिजली की सप्लाई चालू रखी जाती है. अगर पावर बंद हुई तो ये गांव 5 घंटे में ठंड और पानी के पाइप जमने से रहने लायक नहीं रह जाएगा.
- मगर इस गांव का सबसे बड़ा आश्चर्य ये है कि इस गांव के टॉयलेट्स घर के बाहर होते हैं.
![]() |
कुल मिला के बात ये है की ये गाँव में पड़ने बलि ठण्ड का कोई तोड़ नही है । अगली बार जब कभी ठण्ड लगे तो इस गाँव के बारे में सोच लेना जिसका मतलब है 'गरम धारा ' ।
सोर्स:लल्लनटॉप
एक टिप्पणी भेजें