123 साल पहले वो सात समंदर पार अमेरिका गए. शिकागों में विश्व धर्म संसद थी. जब बोलना शुरू किया तो दुनिया सुनती रही. देखती रही. एकटक आंखों से. 30 साल का वो भारतीय जब वतन लौटा तो उसे दुनिया जान चुकी थी. उन्हीं स्वामी विवेकानंद का आज बड्डे है.
बरसों पहले अपने ख्यालों और सोच से स्वामी ने दुनिया को नया नजरिया दिया. नेता, अभिनेता और लोग, अब भी उनकी कही बातें महफिलों, स्टेज से कहते हैं तो तालियां बज उठती हैं. तो बस हम आपके लिए लाए हैं स्वामी विवेकानंद की कुछ शानदार Quotes.
सोर्स:लल्लनटॉप
एक टिप्पणी भेजें