मंत्रीपद लिए जाने के बाद अगले रोज़ जब गुडमॉर्निंग वाली अलार्म टोन के संग कपिल मिश्रा जगे. तभी पता था आज कुछ होने को है. दिन थोड़ा चढ़ा और ‘आप’ विधायक कपिल मिश्रा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और ‘आप’ सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल पर भ्रष्टाचार के बेहद गंभीर आरोप लगा दिए. कपिल मिश्रा ने ऐसा करके खुद को दिल्ली सीएम बनने लायक भी बता दिया. क्योंकि अब से पहले मुंहजबानी इल्जाम लगाने का काम बस दिल्ली सीएम ही करते थे. राजघाट पर महात्मा गांधी के स्मारक के सामने कपिल ने मीडिया को ये सब बताया.
कहा के मैंने केजरीवाल पर आंख मूंद कर भरोसा किया था कि ये आदमी भ्रष्टाचार नहीं करेगा लेकिन वाटर टैंकर घोटाले के मामले में सत्येंद्र जैन ने अरविंद केजरीवाल को दो करोड़ रुपए कैश में दिए थे. खैर ये तो रही खबर. सच है या नहीं ज्ञानीजन जानें. पर अभी ये कि इल्जाम लग चुका है. इस पर राजनीति होगी और ढेर सा कंटेंट आएगा. पर ऐसा तो होना ही था. ये अब से नहीं हमेशा से तय था.
केजरीवाल इस दो करोड़ वाली बात का इशारा हमेशा से करते आए हैं. नीचे सबूत देख लीजिए.
#1. अरविंद केजरीवाल इशारा करते हुए कि कपिल मिश्रा उन पर कितने करोड़ लेने का आरोप लगाएंगे.
Source|Oneindia
#2. मफलर के साथ केजरीवाल ने यही बात कही थी.
Source|PTI
#3 हर किसी को पता हो, पैसे पूरे करोड़ दो.
Source|I LOVE GOA
#4. एक नहीं कई-कई बार बताया था.
Source| Daily Mail| Pankaj Nangiya
#5 मोदी जी तक को पता था.
#6. कपिल मिश्रा के अलावा उस रोज़ वहां चर्चिल मिश्रा भी थे.
#7. पोप से कोई पाप छुप सका है भला?
#8. शशिकला भले आज कल न दिखें, उन्हें वहां से भी सब दिखता है.
#9. केजरीवाल कपिल मिश्रा को एक आम से मौके पर इशारा करते हुए.
#10. कम ही लोगों को पता है कि इत्ती जल्दी नोट गिनने में कपिल मिश्रा ने आयरन मैन और शरलॉक होम्स की मदद ली थी.
#11. खुद कपिल मिश्रा ने पहले ये इशारा किया था.
तो खैर अभी तो बस इल्जाम लगे हैं. जो सच भी हो सकते हैं और झूठ भी. आप बस नजरें गड़ाए रखिए. महीने निकालिए. तनख्वाह का वेट करते रहिए. शेष तो समझते ही हैं.
सोर्स:लल्लनटॉप
एक टिप्पणी भेजें