loading...



Anubhav Mittal social trade



7 लाख लोगों को एक क्लिक के जरिए ठगने वाले शख्स को अगर पकड़ा जा सका तो उसके पीछे एक ज्योतिषि की गलत सलाह का हाथ है।





यह बात सुनने में जरूर अजीब लग सकती है लेकिन अनुभव के साथ शायद कुछ ऐसा ही हुआ था जिसकी वजह से वह एसटीएफ के हत्थे चढ़ गया और आज 37 अरब का मालिक जेल की सलाखों के पीछे है।







असल में अनुभव मित्तल सामानों की खरीद-बिक्री का व्यवस्थित व्यापार शुरु करने वाला था। पूरी तैयारी भी हो चुकी थी लेकिन उसके ज्योतिष का मानना था कि यह सही समय नहीं है और इसीलिए अनुभव ने बिजनेस लॉन्च के अपने प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया।



अनुभव मित्तल ‌इंटमार्ट नाम की एक कंपनी शुरु करने वाला था। इस कंपनी में वह कई प्रोडक्ट्स बेचने वाला था जिसके एवज में वह लोगों से एंट्री फीस के नाम पर रकम लेता और उसका पहले से चल रहा सोशल ट्रेड का बिजनेस लीगल हो जाता।



लेकिन अपने ज्योतिष की सलाह मानने की वजह से अनुभव एसटीएफ के निशाने पर आ गया। बता दें कि रेड के दौरान एसटीएफ ने भारी मात्रा में टी-शर्ट्स और अंब्रेला जैसे करोड़ों रुपयों के सामान जब्त कर लिए हैं।








बता दें कि अनुभव की कंपनी किसी तरह के सामान की खरीद बिक्री नहीं करती थी। उसकी कंपनी सिर्फ नेटवर्किंग का काम करती(पिरामिड शेप बिजनेस) थी जो भारत में गैरकानूनी है।






कंपनी के लॉन्चिंग का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसकी औपचारिक घोषणा के कार्यक्रम में ही बॉलीवुड एक्ट्रेस सनी लियोनी और अमीषा पटेल को बुलाया गया था।




सोर्स:अमरउजाला 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.