loading...



समाजवादी पार्टी आजकल एकता कपूर के सीरियल को मात दे रही है. इतने उतार चढ़ाव. सबकुछ स्क्रिप्टेड लगता है. कभी कुछ फैसला तो कभी कुछ फैसला. इतने फैसले तो लॉटरी सिस्टम में भी नहीं बदलते. खैर अब बाप-बेटे की खिचड़ी से अलग ‘वो’ को सुनिए. ‘वो’ को जानते हो न. अरे वही जिसपर बार बार ठीकरा फोड़ा जाता है कि सपा में वो यानी अमर सिंह फूट डाल रहे हैं. अब अमर सिंह ने इशारों इशारों में वो बात कह दी है. जिससे लगता है कि हो न हो अमर सिंह के पास मुलायम सिंह की कोई सीडी है. जिसके बूते वो इतने आराम से बतिया रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुलायम सिंह सच क्यों नहीं बता देते हैं.


सपा नेता अमर सिंह ने अपने आपको पाक-साफ बताते हुए कहा कि मुलायम सिंह यादव उन्हें जीने के लिए उनके हाल पर छोड़ दें और लोगों को सच बताएं. कुछ लोग गंदे पोस्टर मेरे नाम पे लगा रहे हैं. मेरे पुतले जला रहे हैं. कुछ लोग मुझे इतना ताकतवर बता रहे हैं कि मैं दुनिया में किसी कोने में रहूं, फिर भी बहुत बड़े शासन में उथल-पुथल करा सकता हूं. लोग मुझे समाजवादी पार्टी में हुई कलह के लिए जिम्मेदार ठहरा रहे हैं. मुझे जीने दें. अगर मैं इसका कारण बताया जा रहा हूं तो मुलायम मेरा बलिदान करें. मुझे छुट्टी दें. मुझे माफ करें, अनावश्यक रूप से मुझे कलह की वजह बता के खलनायक बनाने की कोशिश से मुझे बचाएं.’


सपा में हो रही उठापटक के लिए अमर सिंह को जिम्मेदार ठहराया जाता रहा है. अमर सिंह ने सफाई दी और कहा, ‘अगर सच में उनके अनुभवी, परिपक्व नेताओं को मैंने बरगलाया है तो वो छिपाएं नहीं, परिवार के सदस्यों को बता दें. अगर ऐसा है तो साफ-साफ कह दो कि अमर सिंह ने भड़काया है और अगर ऐसा नहीं है तो स्पष्ट कर दें.


अमर सिंह ने शायराना अंदाज़ में कहा, ‘मुझे तुमसे कुछ नहीं चाहिए. मुझे मेरे हाल पर छोड़ दो. मेरा दिल अगर कोई दिल नहीं तो उसे मेरे सामने तोड़ दो. दर-दर की ठोकरों मुझे इतना बता दो मेरा कसूर क्या है, मुझे जीने दो.’

अखिलेश और रामगोपाल यादव को पार्टी से निकाले जाने पर अमर सिंह ने कहा था कि दोनों को पार्टी के खिलाफ काम करने की सजा मिली है. अमर सिंह ने कहा था, ‘आज तो कुछ ऐसा लग रहा है कि राम चंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा, बेटा करेगा राज बेचारा बाप जंगल को जाएगा.’

https://twitter.com/ANINewsUP/status/815381619380920321


अमर सिंह इस वक्त परिवार के साथ लंदन गए हुए हैं. अब अखिलेश ने पार्टी का अधिवेशन बुलाकर खुद को राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने और मुलायम सिंह को पार्टी का सिर्फ मार्गदर्शक बने रहने का प्रस्ताव रख दिया है. साथ ही शिवपाल यादव को पार्टी प्रदेश अध्यक्ष पद से और अमर सिंह को पार्टी से निकाले जाने का फरमान भी जारी कर दिया है. ये खबर सुनते ही जानकारी ये है कि अमर सिंह ने लंदन से दिल्ली की फ्लाइट पकड़ ली है.


अब देखो वो कौन सा सच है जो मुलायम सिंह नहीं बता पा रहे हैं. और अमर सिंह उसको बताने के लिए बोल रहे हैं. एकता कपूर के नाटकों में करैक्टर मरकर जिंदा होते हैं. सपा में बाहर जाकर अंदर आ रहे हैं.




सौर्स:लल्लनटॉप
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.