loading...


आज यानी 1 दिसंबर को अखबारों की हेडलाइन थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी कुछ बड़ा ऐलान करने वाले थे. जियो यूजर्स को बेसब्री से इसका इंतजार था.

तो ऐलान हो गया है. बोले कि जनता ने हमको भरपूर प्यार दिया. लेकिन और टेलिकॉम ऑपरेटर्स ने नहीं. भारत सरकार और TRAI को थैंक्यू बोला. मुकेश की स्पीच की सबसे खास बातें यहां पढ़ो.

1.फेसबुक, व्हाट्सऐप और स्काइप से ज्यादा तेज बढ़ा है जियो लॉन्चिंग के तीन महीने में.

2. कॉल ब्लॉक कम हुए हैं.

3. 5 करोड़ से ज्यादा जियो ग्राहक बन चुके हैं.

4. eKYC से सिम पांच मिनट में एक्टिवेट होगा.

5. नए ग्राहकों को 31 मार्च तक मुफ्त सुविधाएं.

6. जियो का कन्ज्यूमर ब्रॉडबैंड के मुकाबले 25 गुना डेटा यूज कर रहा है.

7. हर मिनट एक हजार और हर दिन 6 लाख कस्टमर जोड़ने का रिकॉर्ड जियो के नाम है.

8. TRAI के नए नियम के मुताबिक 3 दिसंबर के बाद सिम खरीदने वालों को वेलकम ऑफर का फायदा नहीं मिलेगा.





सोर्स:लल्लनटॉप
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.