loading...





भारत ने कोलकाता टेस्ट मैच में मेहमान टीम न्यूज़ीलैण्ड को 178 रनों से मात देकर, सीरीज़ 2-0 से अपने नाम की और इस जीत के साथ भारत आईसीसी रैंकिंग में टेस्ट मैच की नंबर एक टीम भी बन गयी है.

दुनिया के सर्वश्रेष्ठ क्रिकेटर, सचिन तेंदुलकर ने टीम इंडिया को टेस्ट मैच में नंबर एक का स्थान हासिल करने पर ट्विटर के ज़रिये बधाई दी. सचिन ने ट्विटर पर लिखा था, कि



A spectacular victory by Team INDIA & many congratulations on regaining the no 1 position in the world test cricket!! 
“टीम इंडिया की एक शानदार जीत और टेस्ट मैच में एक बार फिर से नंबर एक का स्थान हासिल करने पर बहुत बधाई.”
सचिन के इस ट्वीट पर उनके साथ कई बड़ी साझेदारी निभाने वाले वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट कर, सचिन से कमेंट्री के लिए भी प्रेरणा मांगी.

सहवाग ने लिखा,



“ओह भगवन जी, कभी-कभी कमेंटेटरो की भी तारीफ कर दीजिये, थोड़ी प्रेरणा मिल जाएगी.”
सहवाग का बेबाक अंदाज केवल क्रिकेट के मैदान तक ही सिमित नहीं है, बल्कि जबसे उन्होंने क्रिकेट से सन्यास लिया है, वह और भी अनोखे अंदाज़ में अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर करते है.

सचिन ने अपने ओपनिंग जोड़ीदार की  बात सुनते हुए उन्हें उन्ही के अंदाज़ में एक शानदार जवाब दिया. सचिन ने लिखा,



“जियो मेरे लाला, तथास्तु!!!”
सचिन से एसा जवाब शायद ही किसी ने सोचा था, सहवाग भी इस जवाब से चौक गए लेकिन उसके बाद सहवाग ने कुछ ऐसा कहा जिससे उन्होंने एक ही ट्वीट से सचिन समेत, आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के मालिक तक को ट्रोल किया.

सहवाग ने सचिन को जवाब देते हुए लिखा,



🙏 Aashirwad me bhi God ji , apni IPL team ke Maalik ke brand ka zikr karna nahi bhoolte.
Sahi me, Duniya hila dete hain aap God jihttps://twitter.com/sachin_rt/status/783347045889351680 
“आशीर्वाद में भी भगवन जी, अपनी आईपीएल टीम के मालिक के ब्रांड का ज़िक्र करना नहीं भूलते. सही में, दुनिया हिला देते है आप भगवन जी.”

सहवाग और सचिन ने एकसाथ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 6,609 रन बनाये है. इन दोनों की जोड़ी भारत के लिए सबसे सफल सलामी जोड़ियों में से एक है.

सचिन तेंदुलकर ने सहवाग के इस ट्वीट का करारा जवाब देते हुए उनकी गलती निकाली. सचिन ने सहवाग की सोच को लेकर सवाल उठाये.




सचिन ने सहवाग को जवाब में कहा
“वों तो अपनी अपनी सोच की बात है. तुम्हारी सोच की अलग, मेरी स्पेल्लिंग की अलग.”
सचिन को सहवाग अपना आदर्श मानते है और आप इस बात का अंदाज़ा इस बात से लगा सकते है, कि सहवाग की अभी तक उनकी ट्विटर की पारी में इससे करारा जवाब किसी ने नहीं दिया.






सोर्स:स्पोर्ट्ज़विकी 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.