
मैच में चौथे दिन इंडियन टीम अपने 2 बचे विकेट्स के साथ बैटिंग करने उतरी तो रन थे 227.
कुल स्कोर 263 हुआ तो इंडियन इनिंग्स का काम तमाम हो गया. न्यू ज़ीलैंड का पहला विकेट कुछ देर से आया. दूसरा और भी देर से आया. ऐसा लग रहा था कि बैट्समेन टिक कर खेलने के मूड में हैं. रॉस टेलर हालांकि दिख भी टिकाऊ मूड में रहे थे लेकिन उन्हें अश्विन ने एलबीडब्लू आउट किया. और फिर यहां से लयबद्ध होकर न्यूज़ीलैंड प्लेयर्स वापस लौटने लगे.
मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने पेस और स्विंग के मिक्स से विकेट निकालते हुए रन रोके रक्खे तो जडेजा और अश्विन ने जी भर बैट्समेन के फ्रस्ट्रेशन को बढ़ाया. आखिरी विकेट मोहम्मद शमी के झोली में आया जहां शमी ने पटकी हुई गेंद पर बोल्ट को मुरली विजय के हाथों कैच करवाया. ये मैच दिन के एकदम आखिरी मोमेंट्स में आया. तब, जब मैदान की लाइट्स में मैच खेला जा रहा था.
शमी, आश्विन और जडेजा को 3-3 विकेट और भुवनेश्वर को 1 विकेट मिला.
सोर्स:लल्लनटॉप
एक टिप्पणी भेजें