15 सितंबर इंजीनियरों का दिन होता है. ये अपने आप में एक जोक है. इंजीनियरों का कोई दिन नहीं सिर्फ रात होती हैं. हम आज आपको इंजीनियरों वाले जोक पढ़ा रहे हैं. ये अलग बात है कि इंजीनियर्स पर सबसे बड़ा जोक वो ब्रोशर होता है. जो कॉलेज में एडमिशन लेने के पहले दिखाया जाता है. जितनी सुंदर लड़की और जितना मॉडर्न माहौल उस ब्रोशर में दिखता है. 4 साल नजर नहीं आता.
एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने एक रोबोट बनाया जो परीक्षा में उसकी जगह जाकर पर्चे दे आए. दूसरे इंजीनियर ने दूसरा रोबोट बनाया, जो परीक्षा में उसकी जगह जाकर पहले रोबोट की नकल कर सके.
एक किसान बाप ने बेटे को इंजीनियरिंग करने भेजा. लौटने पर पूछा तुमने क्या सीखा. बेटे ने सबसे सरल जवाब दिया ‘”Pi r square.” बाप तमतमा गया. इतना पैसा खर्च कर भी ये कुछ न सीख पाया. Pie गोल होती है. स्क्वायर तो ब्रेड होती है.
एक बार एक डॉक्टर और इंजीनियर ने एक-दूसरे के सामने अपनी स्मार्टनेस दिखाने का मन बनाया. डॉक्टर एक दुकान में गया और फिर वापस आया. उसने अपने इंजीनियर दोस्त को अपनी जेब दिखाते हुए कहा- देखो मैं उस दुकानदार की 3 चॉकलेट्स चुरा लाया और उसे कुछ पता भी नहीं चला. इंजीनियर: हो गया. तेरा वाला हो गया. अब देख.
अब इंजीनियर अपने डॉक्टर दोस्त को लेकर दुकान में गया और दुकानदार से बोला- भैया एक चॉकलेट देना. इंजीनियर ने चॉकलेट खा ली. फिर इंजीनियर ने कहा भैया एक चॉकलेट देना फिर से खा ली. उसने एक और मांगी और तीसरी भी खा ली.
दुकानदार: जनाब ये क्या मजाक है, लाइए पैसे!
इंजीनियर: कैसे पैसे?
दुकानदार: अरे मेरी 3 चॉकलेट्स के पैसे.
इंजीनियर: अगर मैं आपकी चॉकलेट्स लौटा दूं तो!
दुकानदार: ये भी चलेगा.
इंजीनियर: तो डालिए मेरे दोस्त की जेब में हाथ और देखें जादू.
और वाकई दुकानदार को डॉक्टर की जेब में 3 चॉकलेट्स मिल गईं.
भिखारी: भगवान के नाम पर कुछ दे दो.
इंजीनियर: मेरी बी. टेक की डिग्री ले ले.
भिखारी: तुझे चाहिए तो मेरी एम. टेक की ले ले.
आशावादी को लगता है ग्लास आधा भरा है .
निराशावादी को लगता है ग्लास आधा खाली है.
इंजीनियर को लगता हैं, गिलास को जितना होना चाहिए उसकी दुगुनी साइज का है.
An MBA and an Engineer go on a camping trip, set up their tent, and fall asleep.
Some hours later, the Engineer wakes his MBA friend.
“Look up at the sky and tell me what you see. The MBA replies, “I see millions of stars.”
The Engineer asks “What does that tell you?”
The MBA ponders for a minute:
“Astronomically speaking, it tells me that there are millions of galaxies and potentially billions of planets.
Astrologically, it tells me that Saturn is in Leo. Time wise, it appears to be approximately a quarter past three.
Theologically, it’s evident the Lord is all-powerful and we are small and insignificant.
Meteorologically, it seems we will have a beautiful day tomorrow.
What does it tell you?”
The Engineer friend is silent for a moment, and then speaks.
“Practically… Someone has stolen our tent”.
Engineer शब्द अंजनीनंदन (हनुमान) से आया है. जो पुल बनाते हैं और लड़कियों से दूर रहते हैं.
एक इंजीनियर को नौकरी नहीं मिली, तो उसने क्लिनिक खोला और बाहर लिखा तीन सौ रुपए में इलाज करवाएं. इलाज नही हुआ तो एक हजार रूपए वापस. एक डॉक्टर ने सोचा कि एक हजार रूपये कमाने का अच्छा मौका है.
वो क्लिनिक पर गया और बोला. मुझे किसी भी चीज का स्वाद नहीं आता है.
इंजीनियर: बॉक्स नं. 22 से दवा निकालो और 3 बूंद पिलाओ.
नर्स ने पिला दी मरीज (डॉक्टर): ये तो पेट्रोल है.
इंजीनियर : मुबारक हो आपको टेस्ट महसूस हो गया, लाओ तीन सौ.
डॉक्टर को गुस्सा आ गया. कुछ दिन बाद फिर वापस गया, पुराने पैसे वसूलने.
मरीज (डॉक्टर): डॉक्टर मेरी याददाश्त कमजोर हो गई है.
इंजीनियर: बॉक्स नं. 22 से दवा निकालो और 3 बूंद पिलाओ.
मरीज (डॉक्टर) : लेकिन वो दवा तो जुबान के टेस्ट के लिए है.
इंजीनियर: ये लो तुम्हारी मेमोरी भी वापस आ गई, लाओ तीन सौ.
इस बार डॉक्टर गुस्से में गया. डॉक्टर ने कहा: मेरी नजर कम हो गई है.
इंजीनियर: इसकी दवाई मेरे पास नहीं है. लो एक हजार.
डॉक्टर: यह तो पांच सौ का नोट है.
इंजीनियर: आ गई नजर. ला तीन सौ रुपये.
मैकेनिकल इंजीनियर वालों, अच्छे दिन आने वाले हैं. मोदी जी ने ये कभी भी आपके लिए नहीं कहा था.
सोर्स:लल्लनटॉप
एक टिप्पणी भेजें