loading...






नई दिल्ली(4 जुलाई): नीली कैप पहने का सपना संजोय क्रिकेट की दुनिया में कदम रखने वाले रणजी खिलाड़ी की 36 साल की उम्र में दर्दनाक मौत हो गई ह। मध्यप्रदेश के लिए खेलने वाले क्रिकेटर कपिल सेठ का हैपेटाइटिस बी बीमारी के कारण 2 जुलाई को निधन हो गया।


मध्यप्रदेश के लिए साल 2000 में खेले एकमात्र फर्स्ट-क्लास मुकाबले में कपिल ने 10वें नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए शानदार शतक जड़ा था। उस एकमात्र मुकाबले में अंकित श्रीवास्तव के साथ बेहतरीन साझेदारी कर कपिल ने टीम के स्कोर को 276/8 से 552/8 तक पहुंचाया। जिसके बाद मध्यप्रदेश की टीम ने विदर्भ के खिलाफ इस मैच को पारी और 176 रनों से जीत लिया।




कपिल दुनिया के उन 11 ग्यारह खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने अपनी एकमात्र फर्स्ट-क्लास पारी में शतक लगाया है। कपिल ने एक लिस्ट ए मैच भी खेला जिसमें उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका तो नहीं मिला लेकिन उन्होंने 5 ओवर गेंदबाज़ी कर 27 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया।




सोर्स:न्यूज़ २४
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.