बेंगलुरु. वेस्ट इंडीज टूर पर रवाना होने से पहले टीम इंडिया
को एक बड़ा झटका लगा है। ऑफ स्पिनर आर. अश्विन चोटिल हो गए हैं। बेंगलुरु
में जारी प्रैक्टिस कैम्प के आखिरी दिन मोहम्मद शमी की बॉल अश्विन को लगी।
सोमवार को वह बॉल लगने के बाद नेट्स से बाहर चले गए। अश्विन के बारे में
फिलहाल कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है।
नेट्स पर नहीं कर पाए बॉलिंग...
- जानकारी के मुताबिक, अश्विन के दाहिने हाथ पर शमी की बॉल लगी।
- यही उनका बॉलिंग आर्म है। दर्द की वजह से अश्विन बॉलिंग नहीं कर पा रहे हैं।
- बता दें कि वेस्ट इंडीज टूर के लिए जो टीम अनाउंस की गई है, उसमें सिर्फ दो स्पिनर्स हैं।
- अश्विन के अलावा अमित मिश्रा ही वेस्ट इंडीज टूर के लिए टीम में जगह बना पाए। जबकि तीसरे स्पिनर की जिम्मेदारी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा निभाएंगे।
- अगर चोट गंभीर हुई तो अश्विन टूर पर नहीं जा जाएंगे। ऐसे में अमित मिश्रा पर जिम्मेदारी काफी बढ़ जाएगी।
टेस्ट मैचों में अश्विन का रिकॉर्ड
- अश्विन ने 32 टेस्ट मैच खेले हैं।
- 59 इनिंग में बॉलिंग करते हुए 176 विकेट लिए हैं।
- उन्होंने अपना डेब्यू टेस्ट भी वेस्ट इंडीज के खिलाफ ही खेला था।
- डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने 9 विकेट लिए थे।
कब शुरू होगा टीम इंडिया का टूर
- वेस्ट इंडीज टूर के लिए टीम इंडिया 6 जुलाई को सेंट किट्स पहुंचेगी। टीम का ये दौरा 49 दिनों का होगा।
- भारतीय टीम पहला प्रैक्टिस मैच 9 जुलाई से सेंट किट्स के वार्नर पार्क में खेलेगी। ये मैच दो दिवसीय होगा।
- इसके बाद 14 जुलाई से 16 जुलाई के बीच वार्नर पार्क में ही तीन दिवसीय मैच भी खेला जाएगा।
कब-कब होंगे टेस्ट मैच
- भारत और वेस्ट इंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच 21 जुलाई से 25 जुलाई के बीच एंटिगुआ में होगा।
- दूसरा टेस्ट मैच 30 जुलाई से 3 अगस्त के बीच जमैका के सबिना पार्क ग्राउंड में खेला जाएगा।
- 9 अगस्त से 13 अगस्त के बीच तीसरा टेस्ट मैच सेंट लुसिया के डेरेन सैमी स्टेडियम में होगा।
- टीम इंडिया का ये टूर पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले जाने वाले चौथे और आखिरी टेस्ट मैच के साथ खत्म हो जाएगा।
- चौथा टेस्ट मैच 18 अगस्त से 22 अगस्त 2016 के बीच क्वींस पार्क ओवल में खेला जाएगा।
- 23 अगस्त को टीम इंडिया घर वापसी के लिए रवाना हो जाएगी।
वेस्ट इंडीज टूर के लिए टीम इंडिया:
विराट
कोहली (कप्तान), मुरली विजय, शिखर धवन, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा,
अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रिद्धिमान साहा, आर. अश्विन, अमित मिश्रा,
रवींद्र जडेजा, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव,
शार्दुल ठाकुर, स्टुअर्ट बिन्नी।
सोर्स:भाष्कर.कॉम
एक टिप्पणी भेजें