loading...



आईसीसी ने अंपायरों के पगबाधा निर्णयों में बदलाव को अपनी सहमति दे दी है जिससे गेंदबाजों को फायदा मिलेगा। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पगबाधा निर्णय हमेशा से विवाद का विषय रहे हैं और अंपायर फैसला समीक्षा प्रणाली (डी.आर.एस.) होने के बावजूद बल्लेबाज पगबाधा निर्णयों से कभी संतुष्ट नजर नहीं आते हैं। हालांकिइस नियम के बदलने का भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि भारत डीआरएस का विरोध करता रहा है।

आईसीसी. ने पगबाधा से जुड़े अंपायरों के फैसले पर डी.आर.एस. से संबंधित नियमों में बदलाव को मंजूरी दे दी है जिसके बाद गेंदबाजों को फायदा होने की संभावना जताई जा रही है।

पगबाधा को लेकर अंपायर के फैसले से संबंधित डी.आर.एस. की परिस्थितियों के बारे में आईसीसी. ने कहा कि यदि पगबाधा से संबंधित मैदानी अंपायर का फैसला बदला जाता है तो नए नियमों में गेंद का आधा हिस्सा स्टंप के जोन में होना चाहिए जो ऑफ और लेग स्टंप का किनारा भी होगा। इससे पहले तक यह स्थिति थी कि गेंद का आधा हिस्सा ऑफ और लेग स्टंप के बीच के जोन में होना जरूरी होता था।



स्रोत: न्यूज२४
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.