नई दिल्ली । सॉफ्टवेयर कंपनियों टीसीएस और इन्फोसिस, फार्मा कंपनियों सन फार्मा और ल्युपिन व प्राइवेट लेंडर्स एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक ने इस साल forbes इंडिया की सुपर 50 सूची में जगह बनाई है। वहीं टाटा मोटर्स और हिंदुस्तान यूनिलीवर को झटका लगा है, जो इस साल सूची से बाहर हो गई हैं।
ये नई कंपनियां जुड़ी दूसरे साल जारी हुई forbes की इस सूची में इन्फोसिस, मारुति सुजुकी, भारत फोर्ज, एलंबिक फार्मा, जिलेट इंडिया, एचडीएफसी बैंक, बजाज फाइनेंस, कंसाई नेरोलैक और एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस सहित 14 नई कंपनियों ने जगह बनाई है।
ये कंपनियां हुई बाहर forbes की इस सूची से टाटा मोटर्स, एचयूएल, एमआरएफ, ग्लैक्सो स्मिथक्लाइन, फाइजर, डॉ रेड्डीज लैब्स, ग्लेनमार्क फार्मास्युटिकल्स, एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक सहित ये कंपनियां बाहर हो गईं।
सोर्स:राजस्थान पत्रिका
एक टिप्पणी भेजें