loading...




समय के साथ फेसबुक की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। आनेवाले समय में यह आंकड़ा उम्मीद से ज्यादा बढ़ेगा। यही कारण है कि समय-समय पर फेसबुक अपने ग्राहकों को बढ़ा तोहफा देता है। जिसमे नए फीचर्स से लेकर तमाम तरह की सुविधाएं होती है। बता दे कि इसी कड़ी में Facebook ने अपने यूजर्स को बड़ा तोहफा दिया है। जानकारी के अनुसार अब फेसबुक यूजर बिना इंटरनेट के भी वीडियो देख सकेंगे। इसके लिए कंपनी ने ऑफलाइन वीडियो फीचर की शुरुआत की है। 

इस फीचर की मदद से यूजर वीडियो को डाउनलोड करके बाद में देख सकते हैं। दूसरी तरफ बताना चाहेंगे कि कंपनी का कहना है कि एंड्रॉयड ऐप के लेटेस्ट वर्जन पर ऑफलाइन वीडियो का फीचर शुरू हो गया है।ज्ञात हो कि फेसबुक एंड्रॉयड ऐप के नए अपडेट में यह फीचर एड कर लिया गया है। 

जिसके बाद अब इसकी मदद से किसी फेसबुक वीडियो पोस्ट के ड्रॉपडाउन मेन्यू में ‘सेव वीडियो’ एक विकल्प मिलेगा। साथ ही फेसबुक ने यह भी भरोसा दिलाया है कि डाउनलोड किए जाने वाले वीडियो फेसबुक ऐप में ही स्टोर रहेंगे। लेकिन इन्हें दूसरे प्लेटफॉर्म पर देखना या शेयर करना संभव नहीं होगा। 

हालांकि सबसे अहम यह ऑफलाइन वीडियो डाउनलोड करने के 48 घंटे के भीतर ही देखा जा सकता है। उसके बाद वीडियो अपने आप डिलीट हो जाएगा।फेसबुक के जरिये बड़ी संख्या में लोग तरह-तरह के वीडियो देखते है। साथ ही उन्हें शेयर भी किया जाता है। जिस तरह के सोशल मीडिया का क्रेज बढ़ा उसमे फेसबुक ने बड़ी भूमिका निभाई है।

गौरतलब है कि इससे पहले गूगल का वीडियो प्‍लेटफॉर्म यू-ट्यूब ऑफलाइन फीचर्स शुरू कर चुका है। यू-ट्यूब का यह फीचर भी सिर्फ एप पर ही उपलब्‍ध है। इसके तहत यूजर्स वीडियो को देखने या उसकी स्‍ट्रीमिंग के दौरान ही ऑफलाइन मोड में डाउनलोड किया जा सकता है। इसलिए आप फेसबुक यूजर बिना इंटरनेट के वीडियो देखिये और मजा लीजिए।






loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.