विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम चार टेस्ट मैचों की सिरीज़ खेलने के लिए वेस्टइंडीज़ पहुंच चुकी है.
सेंट किट्स पहुंचने के बाद कोहली, टीम के खिलाड़ियों के साथ अभ्यास में जुट गए हैं, लेकिन ये अभ्यास क्रिकेट के मैदान के बाहर हो रहा है.
समुद्री तट पर वॉलीबॉल खेल कर टीम इंडिया अपना अभ्यास करती नजर आई. इन तस्वीरों में भी विराट कोहली की आक्रामकता साफ़ झलक रही है.
सिरीज़ का पहला टेस्ट 21 जुलाई से एंटीगा में शुरू होगा यानी टीम इंडिया के खिलाड़ियों के पास करीब दो सप्ताह का समय है.
ज़ाहिर है इससे वेस्टइंडीज़ की परिस्थितियों के मुताबिक टीम को ढलने में मदद मिलेगी.
टेस्ट सिरीज़ से पहले टीम इंडिया, वेस्टइंडीज़ क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष एकादशक के खिलाफ दो अभ्यास मैचों में भी हिस्सा लेगी.
भारत के मुख्य कोच अनिल कुंबले की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम की ये पहली सिरीज़ है.
कुंबले के साथ साथ विराट कोहली भी इस सिरीज़ में जीत हासिल करना चाहते हैं.
बहरहाल, ऊपर की तस्वीरों से ये भी ज़ाहिर हो रहा है कि कोहली अपनी आक्रामकता पर काबू पाने के लिए योग का सहारा ले रहे हैं.
उनके साथ टीम के युवा खिलाड़ी भी हर वो तरकीब अपना रहे हैं, जो टीम इंडिया को कामयाब बना सकती है.
भारत के वेस्टइंडीज़ दौरे के ये तस्वीरें बीसीसीआई के सौजन्य से मिली हैं.
सोर्स:बीबीसी हिन्दी
एक टिप्पणी भेजें