नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर और टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली ने कोच अनिल कुंबले के बनाए नियम को तोड़ दिया है। यह जानकर आप थोड़े हैरान होंगे, लेकिन यह तो सच है। हालांकि सबसे बड़ी बात यह है कि इससे टीम इंडिया की एकता में कोई असर नहीं पड़ा है और सभी खिलाडिय़ों उसी मनोयोग से कोच अनिल कुंबले की निगरानी में बेंगलूरु में वेस्टइंडीज दौरे की तैयारी में जुटे हैं। यानी कि इससे ये बात तो साफ हो गई कि टीम इंडिया में कुछ गड़बड़ तो नहीं चल रहा। विराट की इस हरकत को टीम के साथी खिलाड़ी उनकी इस आदत से जोड़कर देख रहे हैं।
महेंद्र सिंह धोनी के कप्तान और डंकन फ्लेचर के कोच बनने के बाद से अभ्यास के दौरान टीम के खिलाडिय़ों को अकसर फुटबॉल खेलते देखा जाता था। अनिल कुंबले ने टीम का कोच पद संभालने के साथ ही अभ्यास के दौरान फुटबॉल खेलने पर पाबंदी लगा दी है। सूत्रों का कहना है कि अनिल मानते हैं कि फुटबॉल खेलने के दौरान खिलाडिय़ों के चोटिल होने का खतरा बना रहता है। कुंबले के बनाए इस नियम को टीम के सभी खिलाड़ी मान रहे हैं, लेकिन कप्तान विराट कोहली का फुटबॉल प्रेम साफ तौर पर देखा जा रहा है।
बेंगलुरु के नेशनल क्रिकेट अकादमी में अभ्यास के तीसरे दिन टीम के सभी खिलाड़ी क्रिकेटिंग शू पहनकर पहुंचे थे, लेकिन विराट कोहली फुटबॉल शू में थे। इससे साफ तौर पर झलक रहा था कि कुंबले के बनाए नियम के चलते कोहली चाहकर भी फुटबॉल नहीं खेल पा रहे हैं, लेकिन उनका इस खेल के प्रति प्रेम अभी भी कायम है।
वैसे भी विराट को फुटबॉल से खासा प्यार है। वो यूरो कप में जर्मनी की टीम को सपोर्ट भी कर रहे हैं। विराट को जर्मनी के कप्तान टोनी क्रूस ने अपनी जर्सी भेजी थी। वो लगातार जर्मनी की टीम को फॉलो कर रहे हैं।
सोर्स:पत्रिका.कॉम
एक टिप्पणी भेजें