loading...



रियो ओलंपिक में रूसी एथलीट के हिस्सा लेने पर बैन लग गया है। रियो ओलंपिक से रूसी ट्रैक और फील्ड एथलीट्स को पूरी तरह बैन किए जाने पर 'कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट' (CAS) ने अपनी मुहर लगा दी है।

विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी यानी वाडा ने चार साल से रूस में राज्य प्रायोजित डोपिंग कार्यक्रम के साक्ष्य मिलने के बाद रियो ओलंपिक और पैरा-ओलंपिक प्रतियोगिताओं में रूस को पूरी तरह से प्रतिबंधित किए जाने की मांग की थी। इसके बाद रशियन एथलेटिक्स फेडेरेशन को IAAF ने निलंबित कर दिया था।

रशियन ओलंपिक कमेटी और 68 एथलीट्स ने इस फैसले के खिलाफ अपील की थी। लेकिन दोनों तरफ से दलीलें सुनने के बाद CAS ने बैन को सही करार दिया।




स्रोत: न्यूज२४
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.