इस सप्ताह के पहले ही दिन यानी की सोमवार को मोदी सरकार ने सबसे अहम फैसला ले लिया। ये फैसला है, रक्षा क्षेत्र सहित कई क्षेत्रों में 100% एफडीआई का। यकीनन यह फैसला सरकार की ओर से बहुत ही हिम्मत के साथ लिया गया है। सरकार का कहना है कि इससे देश में रोजगार के कई अवसर पैदा होंगे और नौकरियां बरसेंगी। आइए जानते हैं कैसे बरसने वाली है ये नौकरियां।
दरअसल, मोदी सरकार अच्छे दिनों के वादे को पूरा करने के लिए बहुमुखी प्रयास कर रही है। अच्छे दिनों का रोजगार से सीधा कनेक्शन है। ऐसे में सरकार ने कई क्षेत्र में फॉरेन डायरेक्ट इनवेस्ट मेंट की सीमा बढ़ा दी है, जिससे देश में विदेशी कंपनियां निवेश करेंगी और रोजगार के अवसर पैदा होंगे।
सरकार के इस फैसले से अब देश में इस क्षेत्र की
कई विदेशी कंपनियां पैसा लगाएंगी। मोदी सरकार के इन बदलावों के बाद अब भारत
एफडीआई के मामले में भारत दुनिया में सबसे खुली अर्थव्यवस्था होगा। सरकार
की ओर से इस फैसले का मकसद देश में रोजगार सृजन को प्रोत्साहन देना है। यह
एफडीआई क्षेत्र में दूसरा प्रमुख सुधार है।
इस फैसले के अंतर्गत ऐविएशन सेक्टर में एयरपोर्ट
के ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट में 100 फीसदी एफडीआई का ऐलान देश में एविएशन
सेक्टर में क्रांति ला देगा। यही नहीं सरकार की ओर ऐविएशन में शेड्यूल्ड
एयरलाइंस में एफडीआई की सीमा बढ़ाकर 100 फीसदी कर दी है। हालांकि सरकार
शेड्यूल्ड एयरलाइंस में 49 फीसदी एफडीआई ऑटोमैटिक रूट से होगा, और 49 फीसदी
से ज्यादा एफडीआई के लिए सरकार की मंजूरी लेनी होगी।
इन फैसलों के अंतर्गत सरकार की ओर से अब एपल के
लिए भी भारत में स्टोर खोलना आसान हो गया है, जो सीधे तौर पर रोजगार को
बढ़ाएगा। यही नहीं ई कॉमर्स, फूड सेक्टर में स्टोर भी ओपन होंगे। यह अपने आप
में क्रांतिकारी फैसला है।
इसके अलावा बीमा जैसे क्षेत्रों में निवेश की
सीमा 26 फीसदी से बढ़ाकर 49 फीसदी करने और सिंगल ब्रैंड में निवेश बढ़ाने का
सीधा असर नौकरियों पर होगा। रोजगार के नये अवसर पैदा होंगे।
मोदी सरकार के बनने के 2 साल बाद अब तक देश में
तकरीबन 55 अरब डॉलर यानी की 3.69 लाख करोड़ का विदेशी निवेश आया है। वहीं
साल 2015 और 16 में देश में 36 अरब डॉलर का विदेशी निवेश आया है, जबकि
संभावना है कि इस साल भारत में 38 अरब डॉलर का विदेश निवेश आएगा।
मोदी सरकार के इस फैसले से जहां नौकरियां बढ़ेंगी,
वहीं ग्राहकों को भी सीधा लाभ मिलेगा। बीमा, दूरसंचार सहित कई क्षेत्रों
में ग्राहकों को अच्छीा सेवा का लाभ मिलेगा।
सोर्स:IBNखबर
एक टिप्पणी भेजें