loading...

किसी भी आदमी के लिए बाइक सबसे बड़ी चीज होती है। बाइक का शौक रखने वाले दाम नहीं देखते और अपने जेब के हिसाब उसको खरीदने का प्रयास तो जरुर करते हैं।

बहुत से ऐसे लोग होते जो ज्यादा महंगी बाइक नहीं कर सकते हैं, लेकिन औसत दाम की बाइक को खरीद कर उसको मॉडिफाई करके कहीं महंगी बाइक का शौक पूरा करते हैं। लेकिन आज हम आपको दुनिया के सबसे महंगी बाइक के बार में बताने जा रहे हैं, जिसको देखकर आप हैरान हों जाएंगे।

1. TRON Light Cycle – 77,000 डॉलर



अगर आपने 'ट्रॉन' मूवी देखी है तो उसमे उपयोग हुई अद्भुत लाइट साइकिल आपको याद होगी। अब वही बाइक आप सड़कों पर चला सकते हो। बस इसके पीछे से किरणें नहीं निकलती हैं। इस बाइक को खरीदने के लिए आपको सिर्फ़ 77,000 डॉलर खर्च करने होंगे सिर्फ़ ।

2 Confederate B120 Wraith – 92,500 डॉलर



92,500 डॉलर के हिसाब से ये बाइक थोड़ी महंगी ज़रूर है क्योंकि BMW 5 सीरीज़ 45,000 डॉलर में आ जाती है और उसमें दो सिलिंडर भी हैं। लेकिन स्टाइल के मामले में इस बाइक में कोई कमी नहीं है।

3. Vyrus 987 C3 4V – 1,03,800 डॉलर



इस बाइक में डुकाटी का 1200 CC का इंजन लगा है और 211 हार्सपावर देने के बाद भी इसका वज़न सिर्फ़ 350 पाउंड्स है। इसका डिज़ाइन बाइक को बहुत ही स्पोर्टी लुक देता है।

4. MV Agusta F4CC – 1,20,000 डॉलर



इस पावरफुल बाइक में 200 हार्सपावर की शक्ति है और इसके कुछ पार्ट्स को फ़रारी ने बनाया है। इस तरह की सिर्फ़ 100 बाइक्स हैं दुनिया में क्योंकि इसे खरीद पाना हर किसी के बस की बात नहीं।

5. NCR MH TT (Mike Hailwood) – 1,30,000 डॉलर



ये बाइक भी बहुत ही एक्सक्लूसिव है क्योंकि इस तरह के सिर्फ़ 12 मॉडल इस दुनिया में उपलब्ध हैं। वैसे तो इस बाइक में सिर्फ़ 130 हार्सपावर है और वज़न भी 300 पाउंड्स है, लेकिन लोग इसे अपने संग्रह में रखने के लिए खरीदते हैं।

6. NCR Leggera 1200 Titanium Special – 1,45,000 डॉलर



ये NCR कंपनी की पहली कमर्शियल बाइक है क्योंकि इनकी बाकी बाइक्स सिर्फ़ रेसिंग में इस्तेमाल होती हैं। सिर्फ़ 328 पाउंड्स की ये बाइक किसी रेसिंग बाइक की तरह ही सड़कों पर सरपट भागती है।

7. The Yamaha BMS – 3 मिलियन डॉलर



1,700 CC के इंजन वाली ये बाइक पावरफुल है, लेकिन अद्भुत नहीं। इसकी सीट में लाल वेलवेट का कपड़ा लगा है और बाकी बाइक पर 24 कैरट सोने की कोटिंग है। इस बाइक को खरीदने का मतलब है अपना स्टेटस दुनिया को दिखाना।

8. Neiman Marcus Limited Edition Fighter – 11 मिलियन डॉलर



शुरुआत में इस मोटरसाइकिल की कीमत सिर्फ़ 1,10,000 डॉलर थी, लेकिन अब इस बाइक का प्राइस 100 गुना बढ़ गया है। ऐसा शायद इसलिए क्योंकि इसकी सिर्फ़ 45 कॉपीज़ आज तक बनी हैं। वैसे तो इसकी टॉप स्पीड सिर्फ़ 190 मील प्रति घंटे की है, लेकिन इसकी डिज़ाइन बहुत ही अत्याधुनिक है। इस कीमत पर भी ये एकदम कानूनी है।




स्रोत: न्यूज२४
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.