गूगल ने भारत के मशहूर हिंदी साहित्यकार मुंशी प्रेमचंद को उनके जन्मदिन पर ख़ास डूडल के साथ याद किया है.
प्रेमचंद का जन्म 1880 में उत्तर प्रदेश के लमही गांव में हुआ था.
प्रेमचंद भारत के बड़े साहित्यकारों में गिने जाते हैं. उनके उपन्यास और कहानियों को विश्व स्तर पर पसंद किया गया. उनका अंतिम उपन्यास 'गोदान' सबसे ज़्यादा मशहूर हुआ था.
प्रेमचंद को भारत में 'कलम का सिपाही' के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने एक दर्ज़न से ज़्यादा उपन्यास और कई कहानियाँ लिखी थीं.
प्रेमचंद का असल नाम धनपत राय था. उन्होंने 13 साल की उम्र में ही लिखना शुरू कर दिया था. उन्होंने पहले उर्दू और फिर हिंदी में लिखा.
प्रेमचंद की ख़ास कहानियों में शतरंज के खिलाड़ी, पूस की रात, बड़े घर की बेटी और नमक का दारोगा हैं. उन्होंने गोदान के अलावा कर्मभूमि, निर्मला, रंगभूमि और सेवासदन जैसे चर्चित उन्यास भी लिखे.
प्रेमचंद ने अपनी रचनाओं में गाँव, सामाजिक ताने-बाने और ग़रीब किसान को ख़ास जगह दी थी.
सोर्स: बीबीसी
एक टिप्पणी भेजें