टीम इंडिया के कोच बनने के साथ ही अनिल कुंबले ने नए प्रयोग की शुरुआत कर दी है. कुंबले का मकसद सिर्फ एक है और है टीम की जीत इसके लिए कुंबले ने बडी सिस्टम की शुरुआत की.
अब हम आपको बताते हैं कैसे कप्तान विराट कोहली का पार्टनर बदल गया है. टीम इंडिया में दिल, दोस्ती etc. की शुरुआत हो चुकी है.
विराट के पार्टनर को बदलने वाले कोई और नहीं बल्कि कोच अनिल कुंबले हैं. आखिर क्यों बदला है विराट कोच अनिल कुंबले ने ड्रेसिंग रूम का माहौल सुधारने और कमियों को दूर करने का एक अनोखा तरीका निकाला, दिल दोस्ती एकेस्ट्रा.
चेतेश्वर पुजारा नंबर तीन के बल्लेबाज हैं जिनक गेंदबाजी से दूर-दूर का वास्ता नहीं हैं पर कुंबले की कोचिंग में चेतेश्वर पुजारा स्पिन डालते नजर आ रहे हैं. चेतेश्वर ने ये काम हल्के मूड में नहीं किया है.चेतेश्वर पुजारा दरअसल लेग स्पिनर अमित मिश्रा के पार्टनर हैं. अमित मिश्रा चेतेश्वर को गेंदबाजी सिखा रहे हैं तो मिश्रा को बल्लेबाजी सिखाने की जिम्मेदारी चेतेश्वर की है.
सिर्फ चेतेश्वर पुजारा ही नहीं कुबंले ने स्टुअर्ट बिन्नी और रोहित शर्मा की जोड़ी भी बनाई है. कुंबले चाहते हैं कि ओपनर रोहित शर्मा की तरह बिन्नी भी नई गेंद खेलने में मजबूत बने.
ऐसी ही एक और जोड़ी है शिखर धवन और मोहम्मद शमी की. गेंदबाज और बल्लेबाज की जोड़ी बनाकर पूरी टीम को अनिल कुंबले ने योगदान करने में लगा दिया है.
इसी तरह की जोड़ी बनी है बल्लेबाज विराट कोहली और तेज गेंदबाज भुवनेश्वर की. प्रैक्टिस में ही नहीं बल्कि होटल और बस तक में ये जोड़ी एक साथ रहती है. कुछ इसी तरह की कोशिश जॉन राइट ने साल 2001 में की थी. इस तरह की बडी प्रोग्राम या फ्रेंडशिप प्रोग्राम के नाम से जाना जाता है. एक दूसरे की कमियों को दूर करने के अलावा इस तरह की कोशिशों से दोस्ती बढ़ती है. प्रैक्टिस में ही नहीं बल्कि होटल और बस तक में ये जोड़ी एक साथ रहती है.
स्रोत: ABPन्यूज
एक टिप्पणी भेजें