लाइफस्टाइल के कारण आजकल गंजेपन की समस्या आम हो गई है। गंजेपन के शिकार न केवल उम्रदराज लोग हो रहे हैं बल्कि युवाओं में भी यह समस्या हो रही है।
- गंजेपन के कारक
प्रत्येक व्यक्ति में बाल गिरने के कारण अलग-अलग हैं, कुछ लोग फैशन के कारण बालों में एक्सपेरीमेंट करते हैं तो कुछ लोग अपनी इच्छा से गंजे होते हैं। लेकिन गंजेपन के लिए जेंडर भी जिम्मेदार है। पुरुषों की तुलना में महिलाएं गंजेपन का शिकार कम होती हैं, लेकिन इसका मतलब यह नही कि महिलाएं इसका शिकार नही होती हैं।
- डाइट चार्ट के कारण
बालों के गिरने का सबसे बड़ा कारण है खान-पान में लापरवाही। अगर आपके डाइट चार्ट में आयरन और प्रोटीन की कमी वाले खाद्य-पदार्थ हैं तो आप भी गंजे हो सकते हैं। इसलिए बालों को गिरने से बचाने के लिए प्रोटीन और आयरनयुक्त खाद्य-पदार्थ ज्यादा मात्रा में खाइए। हरी-पत्तेदार सब्जियां, अंडे आदि को अपने डाइट चार्ट में शामिल कीजिए।
- उम्र के कारण
बढ़ती उम्र भी गंजेपन का कारण है, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ ही रोग-प्रतिरोधक क्षमता कमजोर हो जाती है जिससे हार्मोन्स प्रभावित होते हैं और बाल गिरने लगते हैं। लेकिन अगर बालों की देखभाल अच्छे से की जाए तो बढ़ती उम्र में भी बालों का गिरना कम किया जा सकता है।
- दवाओं का प्रयोग
युवावस्था में महिलाओं द्वारा गर्भनिरोधक गोलियों का ज्यादा प्रयोग करने के कारण गंजेपन की समस्या हो सकती है। गर्भनिरोधक गोलियां खाने से हार्मोनल असंतुलन हो सकता है। कीमोथेरेपी भी गंजेपन का कारण हो सकता है। सरदर्द, थॉयराइड और बुखार की गोलियां भी बालों के गिरने का कारण हैं।
- अनुवांशिक कारण
अनुवांशिक कारणों से भी गंजेपन की समस्या होती है। अगर घर में किसी को जैसे दादा, पिता या चाचा में पहले गंजेपन की समस्या रही हो तो आपमें भी गंजापन आ सकता है।
-इंफेक्शन
सिर में किसी भी प्रकार के फंगल इंफेक्शन के कारण भी आपके बाल उड़ने लगता है। इंफेक्शन के कारण जगह-जगह से बाल निकलने लगते हैं और गंजापन आने लगता हैं। लेकिन इलाज के बाद इसे ठीक किया जा सकता है।
- तनाव
बहुत अधिक तनाव भरी जीवनशैली भी गंजेपन की समस्या की एक बड़ी वजह है। आजकल की इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में हमारे शरीर से बड़ी मात्रा में ऊर्जा बाहर निकलती है, जिसके कारण तनाव का स्तर बढ़ जाता है। और इस बढ़ते हुए तनाव के कारण बाल झड़ने लगते हैं।
सोर्स:न्यूज़ २४
एक टिप्पणी भेजें