loading...




अंडर-19 विश्वकप 2000 से पहली बार भारतीय टीम में अपनी पहचान बनाने वाले पूर्व भारतीय बल्लेबाज और उत्तर प्रदेश के कप्तान रह चुके मोहम्मद कैफ ने आने वाले रणजी सत्र के लिए अब छत्तीसगढ़ का दामन थामा है.

उत्तरप्रदेश का यह दिग्गज खिलाड़ी अब छत्तीसगढ़ की कप्तानी करते नजर आयेगा, जो पहली बार रणजी टूर्नामेंट में पदार्पण करेगी.

छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ के अधिकारियों और कोच सुलक्ष्ण कुलकर्णी के साथ तस्वीर ट्विटर पर डालते हुए कैफ ने लिखा,
‘‘छत्तीसगढ़ का पहला कप्तान नियुक्त होने की खुशी है. नयी रोमांचक यात्रा, युवा प्रतिभा के साथ काम करने को लेकर उत्सुक हूं.’’
उत्तरप्रदेश का यह दिग्गज खिलाड़ी इससे पहले सौरव गांगुली की कप्तानी में अब से 10 साल पहले भारतीय टीम के लिए खेला था, पूर्व भारतीय कोच ग्रेग चैपल के कार्यकाल के दौरान भारतीय टीम से बाहर किया गया यह दिग्गज खिलाड़ी उस समय सुर्खियों में आया था, जब युवराज सिंह के साथ मिलकर नेटवेस्ट ट्राफी में इंग्लैंड के खिलाफ भारत को जीत दिलाया था.

यह मैच पहले सहवाग और गांगुली के शानदार शुरुआत और फिर मोहम्मद कैफ और युवराज सिंह की उपयोगी पारी की बदौलत भारत ने जीता था, जिसके बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने लॉर्ड्स की बालकनी में अपना टी-शर्ट लहराया है.


पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज ने भारत की ओर से 13 टेस्ट में 624 रन बनाए हैं जिसमें वेस्टइंडीज के खिलाफ 148 रन उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. उन्होंने 125 वनडे मैचों में 2753 रन भी बनाए.






सोर्स:स्पोर्ट्जविकी 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.