loading...



भारतीय क्रिकेट टीम के कप्‍तान विराट कोहली ने वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्‍ट के पहले दिन शतक उड़ाकर इतिहास रच दिया। कोहली(143) ने सलामी बल्‍लेबाज शिखर धवन(84) के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम इंडिया को मजबूत स्‍कोर की ओर ले गए। कोहली की कप्‍तानी पारी की बदौलत भारत ने पहले दिन चार विकेट खोकर 302 रन बनाए। शतकीय पारी के दौरान कोहली ने कई नए रिकॉर्ड बनाए। कोहली का टेस्‍ट कॅरियर में यह 12वां शतक था। इस पारी के दौरान उन्‍होंने टेस्‍ट क्रिकेट में 3000 रन भी पूरे किए। वे 19वें भारतीय क्रिकेटर हैं जिन्‍होंने सफेद कपड़ों में खेलते हुए 3000 से ज्‍यादा रन बनाए हैं।
कोहली वेस्‍ट इंडीज में कप्‍तान के रूप में शतक लगाने वाले केवल तीसरे भारतीय हैं। उनसे पहले कपिल देव ने 1982-83 में पोर्ट ऑफ स्‍पेन में नाबाद 100 और राहुल द्रविड़ ने 2006 में 146 रन की पारी खेली थी। वहीं कोहली इकलौते भारतीय कप्‍तान हैं जिन्‍होंने इंडीज धरती पर पहली ही पारी में 50 से ज्‍यादा को स्‍कोर बनाया है। उनसे पहले द्रविड़ ने 49 रन बनाए थे। वहीं अगर सभी देशों की बात करें तो कोहली आठवें कप्‍तान हैं जिन्‍होंने इंडीज धरती पर कप्‍तान के रूप में पहली ही पारी में सैंकड़ा जड़ा है। आखिरी बार ऐसा ऑस्‍ट्रेलिया के रिकी पोटिंग ने 2008 में किया था। कप्‍तान के रूप में कोहली का यह पांचवां शतक था। दिलचस्‍प बात है कि उनके पांचों शतक विदेशी धरती पर ही बने हैं।
भारत से बाहर सबसे ज्‍यादा शतक लगाने के मामले में वे अब मोहम्‍मद अजहरुद्दीन के बराबर आ गए हैं। वहीं विदेशी धरती पर कप्‍तान के रूप में उनकी एवरेज डॉन ब्रेडमैन के बाद दूसरे नंबर पर आती है। विराट कोहली ने कप्‍तान के रूप में 18 पारियों में 1000 रन पूरे कर लिए। ऐसा करते ही वे सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले दूसरे भारतीय कप्‍तान बन गए। यह रिकॉर्ड सुनील गावस्‍कर के नाम हैं जिन्‍होंने 14 पारियों में ही 1000 रन ठोक दिए थे। महेंद्र सिंह धोनी ने भी 18 पारियों में 1000 रन बनाए थे।



सोर्स:जनसत्ता 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.