भारतीय पुरुष हॉकी टीम शनिवार की रात बेंगलुरु से ओलंपिक 2016 के लिए ब्राजील रवाना हो गई. इस बार ओलंपिक ब्राजील के शहर रियो में होने जा रहा है.
6 अगस्त से होगा मुकाबला
ये 5 अगस्त से शुरू होकर 21 अगस्त तक चलेगा, जिसमें 206 देशों के 10,500 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. रियो ओलंपिक में भारत का पहला मुकाबला 6 अगस्त को आयरलैंड से होगा. इसके बाद 8 अगस्त को जर्मनी से, 9 अगस्त को अर्जेंटीना से, 11 अगस्त को हॉलैंड से और 12 अगस्त को कनाडा से भिड़ेगा. छह-छह टीमों के दोनों ग्रुपों में टॉप चार-चार टीमें क्वार्टरफाइनल में एंट्री करेंगी.
Indian Hockey team departed from Bengaluru last night to participate in #RioOlympicspic.twitter.com/aIWxwHt7Kd— ANI (@ANI_news) July 24, 2016
पुरुष हॉकी टीम के खिलाड़ी
रियो में भारतीय पुरुष हॉकी टीम की कप्तानी पीआर श्रीजस करेंगे. उनके अलावा टीम में एसवी सुनील (उपकप्तान), हरमनप्रीत, रुपिंदर पाल, कोथाजीत सिंह, सुरेंदर कुमार, मनप्रीत सिंह, सरदार सिंह, वीआर रघुनाथ, एसके उथप्पा, दानिश मुजताबा, देवेंदर वाल्मीकि, आकाशदीप सिंह, रमनदीप टीम का हिस्सा हैं.
सोर्स:आजतक
एक टिप्पणी भेजें