loading...



कॉन्सस कंप्यूटर (खुद के होश में रहने वाला कंप्यूटर) पर काम हो रहा है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण रजनीकांत की फिल्म रोबोट से लिया जा सकता है। चिट्टी जैसे रोबोट हकीकत का जामा ओढ़ेंगे। इनकी कृत्रिम बुद्धि इंसानों की तरह जवाब-तलब करेगी। एक पल को आप भूल जाएंगे कि आप मशीन से नहीं, इंसान से बात कर रहे हैं। ये रोबोट जज्बाती होंगे, आपके अहसासों को तरजीह देंगे। गूगल लंबे समय से इस तकनीकि पर काम कर रहा है। हॉलीवुड फिल्म 'हर' में फिल्म के नायक को एक रोबोट लड़की से प्यार हो जाता है। यानी बहुत संभव है कि साइंस फिक्शन पर आधारित फिल्मी पटकथा भविष्य में यथार्थ का रूप ले लेगी।


7 Breathtaking Inventions That Will Shape Our Future

जरा सोचिए, अगर आपका फोन चार्जर का इस्तेमाल किए बिना चार्ज हो जाए, घर में बिजली कनेक्शन के लिए तारों का झंझट न रहे, अंडरग्राउंड बिजली के तारों के लिए जमीन न खोदना पड़े, तो कैसा रहेगा? बहुत संभावना है कि भविष्य में वायरलैस इलेक्ट्रिसिटी जन-जीवन का हिस्सा होगी। फोन चार्जिंग वगैरह पर फिलहाल प्रयोग किए जा रहे हैं। लेकिन भविष्य की गर्त में वायरलैस इलेक्ट्रसिटी का फंडा बखूबी काबिज है। 


7 Breathtaking Inventions That Will Shape Our Future

मानव अंगों को बदलने यानी ट्रांसप्लांट करने में वैज्ञानिकों ने बहुत हद तक सफलता पाई है। लिवर, हार्ट, आंख ट्रांसप्लांट करना जैसे आम बात हो गई है। लेकिन अभी मानव सिर को ट्रांसप्लांट करने की मशक्कत जारी है। इटली के न्यूरोसर्जन सर्जियो कैनावेरो कई वर्षों से सिर ट्रांसप्लांट पर काम कर रहे हैं। उनका दावा है आने वाले कुछ वर्षों में इंसान का पूरा सिर ट्रांसप्लांट करना संभव होगा, इससे उसे नई जिंदगी जीने का मौका मिलेगा। इससे लकवा खाए लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा।


7 Breathtaking Inventions That Will Shape Our Future

ऐसे कृत्रिम मानव अंग (हाथ, पैर) बनाए जा रहे हैं, जो दिमाग से मिलने वाले आदेश को फलीभूत करेंगे। यानी असली अंगों की तरह काम करेंगे। हाल ही में अमेरिका के ओहायो स्थित केस वेस्टर्न रिजर्व यूनीवर्सिटी ने ऐसे कृत्रिम हाथों पर सफल प्रयोग किया जो किसा चीज को छूने पर प्रतिक्रिया देते हैं। ये हाथ चीजों को पकड़ लेते हैं उन्हें उठा लेते हैं।



7 Breathtaking Inventions That Will Shape Our Future

फिल्मों में आपने सुपरमैन या वोल्वरीन को घांवों को पल में भरते हुए देखा होगा। यानी आपको चोट लगी, जख्म हुआ और पलक झपकते ही यूं भर गया। जरा सोचिए ऐसा हकीकत में मुमकिन हो तो कितना बढ़िया रहेगा। अमेरिकी सेना के लिए समर्पित तकनीकी एजेंसी DARPA ( द डिफेंस एडवांस्ड रिसर्च प्रोजेक्ट एजेंसी) के सौजन्य से वैज्ञानिक कुछ ऐसे माइक्रो (सूक्ष्म) इंम्प्लांट्स पर काम कर रहा हैं जो शरीर में फिट होकर ऐसी क्षमता देंगे कि घांव पल में भर जाएंगे और बड़ी से बड़ी बीमारियां पास नहीं फटकेंगी।



7 Breathtaking Inventions That Will Shape Our Future

कारों में एंटी कोलीशन टेक्नोलॉजी पर दिन रात काम हो रहा है। इसके जरिए हादसों, भिड़ंत से बचा जा सकेगा। मान लीजिए आपकी कार सनसनाती हुई हाईवे पर जा रही है और अचानक सामने से कोई दूसरा वाहन या दूसरी चीज आ जाए तो दुघर्टना कोई नहीं रोक सकता। लेकिन एंटी कोलिशन तकनीकी रोक लेगी। फिलहाल बीएमडब्ल्यू ने अपने आई3 लाइन व्हीकल रेंज में 360 डिग्री एंटी कोलीशन तकनीकि का इस्तेमाल किया है। कार में लगे सेंसर उसे हर टक्कर से बचाते हैं। यहां तक की कोई ब्रेकर भी अचानक से आ जाए तो कार कंट्रोल हो जाती है।



7 Breathtaking Inventions That Will Shape Our Future

आग जीवन का अहम हिस्सा है लेकिन आग तांडव भी मचा देती है। गर्मियों में जंगलों का सुलगना आम होता जा रहा है। दफ्तरों में या घरों में कभी किसी शॉर्ट सर्किट या लापरवाही से आग लगने की घटनाएं बढ़ रही हैं। आग से बचाने के लिए सबसे बेहतर अग्निशमन साधन पानी ही नजर आता है, लेकिन अब परेशान होने की जरूरत नहीं। आग को पानी नहीं आवाज बुझा देगी। यकीन करना मुश्किल है लेकिन अमेरिका के वर्जीनिया स्थित जॉर्ज मेसन विश्वविद्यालय में किए गए शोध के बाद ऐसा अग्निशमन यंत्र बनाया गया है जो विशेष ध्वनि निकालकर आग बुझा देता है। अगर इस यंत्र के प्रयोग सफल रहे तो आग बुझाने में खर्च होने वाला पानी भी भविष्य में बचाया जा सकेगा।

स्टोरी सोर्स-therichest.com

loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.