वालेंसिया (स्पेन) में खेले जा रहे 6 नेशंस हॉकी टूर्नामेंट में भारत और अर्जेंटीना (वर्ल्ड नंबर 7) के बीच खेला गया मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा। एक वक्त भारतीय टीम (वर्ल्ड नंबर 5) 1-3 से पिछड़ रही थी, लेकिन भारत की ओर से रूपिंदर पाल सिंह (16वें मिनट में), रमनदीप सिंह (47वें मिनट में) और देवेंद्र ल्मीकि (57वें मिनट में) ने गोल कर मैच को बराबरी पर ला दिया।
रियो ओलिंपिक खेलों में ये दोनों एक ही ग्रुप की टीमें हैं। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में रियो जाने से पहले कई प्रयोग कर रही है। टूर्नामेंट में भारत को अब तक जर्मनी और न्यूजीलैंड से हार का सामना करना पड़ा, जबकि आयरलैंड के खिलाफ उसे जीत हासिल हुई।
6 नेशंस हॉकी टूर्नामेंट में भारत को अपना आखिरी मैच स्पेन के खिलाफ खेलना है। वर्ल्ड रैंकिंग में 5वें नंबर की भारतीय टीम की टक्कर वर्ल्ड नंबर 11 स्पेन से होगी। मुकाबले में पलड़ा भारत का ही माना जा रहा है, लेकिन मेजबान स्पेन के खिलाफ भारत को पिछले मैचों से ज्यादा जोर लगाने की जरूरत होगी।\
सोर्स: एनडीटीवी
एक टिप्पणी भेजें