loading...



फरीदाबाद में रहने वाले लोग इस बात को लेकर असमंजस में पड़े हुए हैं कि,10 रुपये के सिक्के वैध है या नहीं? कुछ स्थानीय दुकानदार 10 रुपये के सिक्के को अवैध मानते हुए लेने से मना कर देते हैं। इस दुविधा को दूर करने के लिए बैंक अधिकारियों ने सही जानकारी दी है।

* रिपोर्ट के मुताबिक, बैंकों के अधिकारियों का कहना है कि दस के सिक्कों पर कोई रोक नहीं है, तथा ये पूरी तरह से व्यवहार में चल रहे हैं।

* सोशल मीडिया पर बीते दिनों यह अफवाह फैलाई थी कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ) द्वारा 10 रुपए का सिक्का अमान्य घोषित कर दिया गया है।

* अधिकांश खुदरा दुकानदारों नें तो इन्हें पहले से ही चलन से बाहर कर रखा था।

* वहीं बैंक अधिकारी कहते हैं कि आरबीआई ने 10 रुपये के प्रतिबन्ध के बारे में कोई दिशा-निर्देश जारी नहीं किया है।

* यदि कोई भी इसे मानने से इंकार करता है तो उसके ऊपर कानूनी रूप से आईपीसी की धारा 489~ए से 489~ई के तहत मामला भी दर्ज किया जा सकता है।




सोर्स:न्यूज़२४
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.