loading...

पीटीआई-भाषा 


नयी दिल्ली,भाषा: महान हाकी खिलाड़ी मोहम्मद शाहिद के निधन के एक दिन बाद आज राज्यसभा में कई सदस्यों ने उनके परिवार को हरसंभव मदद दिए जाने की मांग की।

उच्च सदन में शून्यकाल के दौरान बीजद के दिलीप टिर्की ने यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि मोहम्मद शाहिद कई हॉकी खिलाड़ियों के आदर्श थे और उनकी हॉकी स्टिक का कमाल यह था कि 1980 से 1990 के दशक में टीमें कहती थीं ‘‘अगर शाहिद हमारी टीम में हों तो हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा देंगे।’’ उन्होंने कहा कि मास्को में हुए ओलंपिक खेलों में शाहिद की टीम ने भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था। लेकिन क्रिकेट को छोड़ कर अन्य खेलों के वह दिग्गज खिलाड़ी उपेक्षित होते जा रहे हैं जिन्होंने देश के लिए पदक जीते।

भारतीय हाकी टीम के पूर्व कप्तान रहे टिर्की ने कहा कि शाहिद के परिवार को किसी भी तरह की समस्या नहीं होनी चाहिए और सरकार को उनकी मदद करनी चाहिए।

सत्ता पक्ष और विपक्ष के कई सदस्यों ने टिर्की के इस मुद्दे से स्वयं को संबद्ध किया। उप सभापति पी जे कुरियन ने कहा ‘‘मुझे लगता है कि पूरा सदन आपकी इस बात से सहमत है।’’ 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.