loading...

A twitter user gets 90 of his ipl final predictions spot on




क्या आईपीएल 10 का फाइनल FIX था? सोशल मीडिया वेबसाइट पर हुई थी मैच की सटीक भविष्यवाणी


क्रिकेट के मैच के दौरान ऐसा कई बार देखा गया है, जब सोशल मीडिया वेबसाइट पर मैच का स्कोर, विजेता टीम और सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की भविष्यवाणी की जाती हैं. आईपीएल 10 के दौरान सोशल मीडिया ट्वीटर पर कुछ ऐसा ही मामला सामने आया हैं.


रविवार को खेला गया आईपीएल 10 का फाइनल



21 मई(रविवार) को हैदराबाद के राजीव गाँधी इंटरनेशनल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के विरुद्ध एक रोमांचक मुक़ाबला देखने को मिला. यह मैच अब ट्वीटर पर भविष्यवाणी के लिए सुर्ख़ियो में हैं.


मैच के दौरान टॉस सम्बंधित भविष्यवाणी सहित लगभग सभी भविष्यवाणी सही रही.


मैच से पहले इस तरह की भविष्यवाणी की गई



टॉस को लेकर कहा गया, कि टॉस कोई भी जीते मुंबई या राइजिंग पुणे लेकिन पहले बल्लेबाज़ी मुंबई इंडियंस करेगी.

No matter which team wins toss RPS has to bowl first.
Means if rps wins the toss it will choose bowling..
Mumbai will take batting if wins

— Cricket Insider (@theDcricket) May 20, 2017



दुसरे भविष्यवाणी में कहा गया, कि मुंबई इंडियंस के आक्रामक बल्लेबाज़ किरोन पोलार्ड आउट होने से पहले एक छक्का मरेगे.

Polard will hit 1 six


— Cricket Insider (@theDcricket) May 20, 2017



तीसरी भविष्यवाणी में कहा गया, कि फाइनल मैच के दौरान एक भी नॉ-बॉल देखने को नहीं मिलेगी. हुआ भी कुछ ऐसा ही मैच के दौरान मुंबई इंडियंस और राइजिंग पुणे सुपरजाइंट के गेंदबाज़ो ने एक भी नॉ-बॉल नहीं डाली.

There would be total 0 no balls


— Cricket Insider (@theDcricket) May 20, 2017



चौथी भविष्यवाणी में कहा गया, कि मुंबई इंडियंस पहले बल्लेबाज़ी करेगी और 120-130 का स्कोर बनाएगी, और मुंबई मैच जीतेगी. मुंबई ने राइजिंग पुणे के विरुद्ध 129 रन बनाये और भविष्यवाणी के अनुसार मैच जीता.

Mumbai will bat first and make 120 to 130 run and will win


— Cricket Insider (@theDcricket) May 20, 2017


अगली भविष्यवाणी में कहा गया, कि मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल 10 रनों के भीतर आउट होगे. पार्थिव मैच में 4 रन बनाकर आउट हुए.


Parthiv patel will hit under 10


— Cricket Insider (@theDcricket) May 20, 2017



छठी भविष्यवाणी में कहा गया, कि पार्थिव की ही तरह राहुल त्रिपाठी 10 रनों के भितार आउट होगे, मैच में ऐसा ही देखने को मिला.

Rahul tripathi will be out under 10 runs

— Cricket Insider (@theDcricket) May 20, 2017



सातवी भविष्यवाणी में कहा गया, कि मैच के दौरान स्टीव स्मिथ 100 से कम की स्ट्राइक-रेट से रन बनायेगे. मैच में स्मिथ ने 50 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली.

Steave amith will play with strike rate less than 100


— Cricket Insider (@theDcricket) May 20, 2017



अगली भविष्यवाणी में कहा गया, कि स्टीव स्मिथ मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहेगे. हुआ भी कुछ ऐसा ही 51 रनों के साथ स्मिथ मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे.

Smith will be highest scorer


— Cricket Insider (@theDcricket) May 20, 2017



अंतिम भविष्यवाणी में कहा गया, कि मुंबई इंडियंस की टीम मैच के अंतिम ओवर में जीत दर्ज करेगी. मैच में ऐसा ही देखेने को मिला मुंबई इंडियंस ने राइजिंग पुणे सुपरजाइंट को अंतिम ओवर में 1 रन हराया.

Mumbai will win in last over


— Cricket Insider (@theDcricket) May 20, 2017





सोर्स:स्पोर्ट्सविक्की
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.