loading...




महेंद्र सिंह धोनी अपने ऊपर से कप्तानी का बोझ हटाकर खेल पर ध्यान देना चाहते हैं। वो 2019 में होने वाले वर्ल्डकप में अपनी यादगार प्रदर्शन देना चाहते हैं। धोनी के इस्तीफे के पीछे ऐसे तमाम कारण गिनाये जा रहे हैं। हालांकि धोनी ने अचानक यह फैसला क्यों लिया इस पर ना तो बीसीसीआई ने कुछ कहा है और ना ही धोनी की तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है। कप्तानी छोड़ने के उनके फैसले को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो गया है। क्रिकेट के जानकार उनके इस फैसले के पीछे कई कारण गिना रहे हैं।



पिछले कुछ वनडे सीरीज में भारतीय टीम का प्रदर्शन अपेक्षा अनुरूप नहीं रहा। इस वजह से वह दबाव में भी थे। दूसरी तरफ कहा जा रहा है कि वह 2019 विश्व कप के लिए नए कप्तान को पर्याप्त समय देना चाहते हैं। अभी अगले वर्ल्ड कप में 2 साल का समय बचा है, ऐसे में अगले कप्तान, जोकि संभवत: विराट कोहली ही होंगे, को अपने मुताबिक वनडे टीम तैयार करने का मौका मिलेगा।



जानकारों के मुताबिक, धोनी अगला वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं। वह इसके लिए खुद को फिट रखना चाहते हैं। इसी वजह से उन्होंने 2014 में टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था। अब विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर धोनी अपने खेल पर फोकस कर सकेंगे।



 खेल प्रेमियों के लिए यह देखना भी दिलचस्प होगा जब महेंद्र सिंह धोनी युवा विराट कोहली के नेतृत्व में खेलेंगे। माना जा रहा है कि कोहली के लिए यह काफी मददगार साबित हो सकता है। धोनी यदि उनके साथ टीम में रहते हैं तो उनका अनुभव काम आएगा।







सोर्स:न्यूज़ २४ 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.