loading...



अगर आप 10वीं पास है और नौकरी की तलाश में हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। एयर इंडिया एयर ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड 259 पदों को भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजित करने जा रहा है।चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति तीन साल के अनुबंध पर की जाएगी।

महत्वपूर्ण जानकारी...

कस्टमर एजेंट
पद - 30
योग्यता - बैचलर की डिग्री हो। कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी हो। पद से संबंधित क्षेत्र में छह माह का कार्यानुभव हो। अंग्रेजी बोलने में कुशलता हो।

हैंडीमैन
पद - 229
योग्यता -  10वीं की परीक्षा पास हो। साथ ही एक साल का कार्यानुभव हो। कद 160 सेंटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए।

धिकतम आयु (उपर्युक्त दोनों पद) - 1 फरवरी 2017 को 30 साल।

आवेदन शुल्क - 500 रुपये। एससी और एसटी को छूट होगी।

यहां होगा साक्षात्कार - एयर इंडिया लिमिटेड, इंजीनियरिंग कॉम्प्लेक्स न्यू टेक्निकल एरिया, दम दम, कोलकाता-700052

वॉक-इन-इंटरव्यू - पद के अनुसार 07 और 11 फरवरी (सुबह 9 बजे से)

loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.