loading...






वाशिंगटन (20 जनवरी): डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के नए राष्ट्रपति बन गए हैं। बतौर राष्ट्रपति अपने पहले भाषण में जहां उन्होंने अमेरिका को महान बनाने की बात कही। 'बाय अमेरिकन और हायर अमेरिकन' का नारा दिया वहीं उन्होंने आतंकवाद पर भी अपने विचार रखे। ट्रंप ने कहा कि वो धरती से कट्टर इस्लामिक कट्टरपंथ मिटा देंगे।



ट्रंप के भाषण की बड़ी बातें...



-हम धरती से कट्टर इस्लामिक कट्टरपंथ को मिटा देंगे



- हम अमेरिका को फिर से महान बनाएंगे



- हम किसी भी रंग के हों। हम सभी अमेरिकी हैं



-अब बात करने का समय खत्म हो गया है। अब ऐक्शन लिया जाएगा



-मैं 'बाय अमेरिकन और हायर अमेरिकन' का अनुसरण करूंगा



-मैं सबकुछ पहले अमेरिकियों के लिए करूंगा। मैं आपको सबकुछ वापस दिलाऊंगा



-हम अमेरिकी हाथों से ही अपना देश बनाएंगे



-अब बात करने का समय खत्म हो गया है। अब ऐक्शन लिया जाएगा



- हम वॉशिंगटन डीसी से लोगों को ताकत लौटा रहे हैं



- यह वक्त आपका है। यह उनका है जो यहां आए हैं और अमेरिका लोग जो इसे देख रहे हैं



- आज से अमेरिका जनता की लूट बंद



- मैं सबकुछ पहले अमेरिकियों के लिए करूंगा



-आज से अमेरिका की जनता ही शासक है



- आज से अमेरिका जनता की लूट बंद






सोर्स:न्यूज़ २४ 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.