loading...







    इस साल हनुमान जी का जन्मद‌‌िन भी धनतेरस के द‌‌िन ही मनाया जाएगा क्योंक‌ि वायु पुराण और अगस्‍त्‍य संह‌िता में उल्लेख म‌िलता है क‌ि भगवान श‌िव के अवतार हनुमान जी का जन्म कार्त‌िक कृष्ण चतुर्दशी मंगलवार के द‌िन स्वात‌ि नक्षत्र में मेष लग्न में मध्य रात्र‌ि के समय हुआ था। इसल‌िए मध्यरात्र‌ि में में जब कार्त‌िक कृष्‍ण चतुर्दशी होती है तभी हनुमान जी का जन्मोत्सव मनाया जाता है।


    this small thing can change your life on hanuman jayanti

    शास्‍त्रों में उल्लेख म‌िलता है क‌ि हनुमान जी के जन्मद‌िन के अवसर पर रात्र‌ि के समय हनुमान जी की पूजा करनी चाह‌िए। इससे हनुमान जी की बड़ी कृपा प्राप्त होती है। वैसे चतुर्दशी त‌ि‌थ‌ि शन‌िवार 29 अक्तूबर को भी है इसल‌िए हनुमान जी के भक्त इस नरक चतुर्दशी के द‌िन चुटकी पर स‌िंदूर से चाहें तो अपनी क‌िस्मत चमका सकते हैं।


    this small thing can change your life on hanuman jayanti


    घी में चुटकी भर स‌िंदूर म‌िलकार हनुमान जी को लेप लगाएं। इससे हनुमान जी अत‌ि प्रसन्न होते हैं और अपने भक्त को भय एवं बाधाओं से न‌िकाल देते हैं


    this small thing can change your life on hanuman jayanti


    चुटकी भर स‌िंदूर को घी में म‌िलाकर एक कागज पर स्वास्त‌िक च‌िन्ह बनाएं और हनुमान जी हृदय से लगाकर उसे अपनी त‌िजोरी या अलमारी में रखें। अनावश्यक व्यय में कमी आएगी और धन की वृद्ध‌ि होगी।



    this small thing can change your life on hanuman jayanti

    ज‌िन कन्याओं के व‌िवाह में बाधा आ रही है उन्हें चुटकी भर स‌िंदूर ले जाकर हनुमान जी के चरणों में रख दें और शीघ्र व‌िवाह के ल‌िए हनुमान से प्रार्थना करें। इसके बाद स‌िंदूर का टीका अपनी मांग में लगाएं जल्दी व‌िवाह के योग बनेंगे।


    this small thing can change your life on hanuman jayanti

    सरसो तेल में स‌िंदूर म‌िलाकर पहले हनुमान जी को लगाएं फ‌िर घर के मुख्य द्वार से लेकर सभी कमरों के दरवाजों पर स्वास्‍त‌िक च‌िन्ह बनाएं। इससे घर में नकारात्मक शक्त‌ियों का प्रवेश नहीं होगा और धन दौलत में बरकत होगी।








        loading...

        एक टिप्पणी भेजें

        योगदान देने वाला व्यक्ति

        Blogger द्वारा संचालित.