loading...

नई दिल्ली: हाल ही में एक वीडियो के जरिए सैनिकों के लिए पीएम मोदी ने बहुत नए तरीके से दीवाली का संदेश दिया. मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि वो अपनी दीवाली में सैनिकों को जरूर याद रखें. उन्हें दीवाली विश करें.



पीएम मोदी के इस अपील पर अक्षय कुमार ने अपने ट्विटर और फेसबुक अकाउंट से सेना के जवानों को विश किया है. अक्षय ने वीडियो के जरिए कहा, ‘त्योहार का मजा आता है अपनों के साथ और अपनों के साथ यह खुशी मनाने का यह सौभाग्य हमें दिलाते हैं आप सब. बिना जाने हमें अपनों सा प्यार करते हैं और हमें सुरक्षित रखते हैं. मेरे प्यारे फौजी भाइयों, यह दीवाली आप सब के नाम. मेरे और देश के सभी लोगों की तरफ से आप सबको दीवाली की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं. आप हैं तो हम हैं, आप हैं तो हिंदुस्तान है. तो ये था मेरा संदेश देश के जवानों के लिए. आपलोग अपना खास संदेश  www.mygov.in पर जवानों को भेजिए. जय हिंद.’




आपको बता दें कि हाल ही में अक्षय ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी आने वाली फिल्म ‘गोल्ड’ का पहला पोस्टर जारी किया. फिल्म सन 1948 में भारत की आजादी के बाद जीते गए पहले ओलंपिक गोल्ड मेडल पर आधारित है. फिल्म के पोस्टर पर लिखा गया है, ‘आजाद मुल्क के तौर पर भारत का पहला ओलंपिक गोल्ड मेडल.’
फिल्म को डायरेक्ट रीमा कागती कर रही हैं. इससे पहले रीमा आमिर खान को लेकर ‘तलाश’ बना चुकी हैं. फिल्म को प्रोड्यूस रितेश सिद्धवानी और फरहान अख्तर कर रहे हैं. हालांकि अक्षय ने अभी यह नहीं बताया है कि फिल्म में किस अभिनेत्री को लिया जा रहा है. ‘गोल्ड’ स्वतंत्रता दिवस 2018 को रिलीज होगी.






loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.