loading...






नवरात्र हो या रमजान, दिवाली हो या बकरीद. फेसबुक और ट्विटर नाम के दो ऐसे मोहल्ले हैं जो हर त्योहार में गुलजार रहते हैं. लोग बधाई दें, ज्ञान दें, दुआ दें या गाली, लेकिन कुछ न कुछ देते जरूर हैं. आज बकरीद है. आज भी दोनों मोहल्लों में यही चल रहा है. इस बकरीद ट्विटर पर एक हैशटैग ट्रेंड हुआ है #मिट्टी_का_बकरा. मतलब तो आप समझ ही गए होंगे. जनता कह रही है कि बकरों का खून मत बहाओ, मिट्टी का बकरा काटकर इको-फ्रेंडली बकरीद मनाओ.

इस हैशटैग के साथ एक से एक झन्नाटेदार ट्वीट और फोटो फेंके जा रहे हैं. वइसे आज के दिन भी उन लोगों की कमी नहीं है जो पूछते हैं, ‘1984 में कहां थे?’ इसी चक्कर में आलिया भट्ट भी घिरा गईं. दिवाली पर उन्होंने इको-फ्रेंडली दिवाली का ट्वीट कर दिया था तो जनता उनके पीछे पड़ी हुई है कि अब बकरीद पर ऐसा मेसेज क्यों नहीं. इस लिस्ट में सोनाक्षी और अनुष्का भी हैं. खैर, थ्योरी छोड़िए, हम आपको प्रैक्टिकल दिखाते हैं.

इंसान क्या, अब तो बकरे भी लता मंगेशकर के फैन होने लगे हैं.


गोभी के ये बकरे क्यूट तो हैं, लेकिन बड़े कुपोषित लग रहे हैं यार…


रंगीन बकरा


हमने पहिले ही कहा था, इस मोहल्ले में ज्ञान बहुत बंटता है.


ये जरूर आलिया का भड़का हुआ आशिक रहा होगा.


बाकी सब छोड़ो, ये सोचो ये बकरा बनाने वाले के अंदर कितना धैर्य होगा.


ये सोनाक्षी और अनुष्का ऐसे लोगों को रखती ही क्यों हैं मटन की होम डिलीवरी के लिए.


RIP Photoshop


ये मोदी जी की साजिश है जी. हमेशा आम आदमी को ट्रोल किया जाता है.


क्रिएटिविटी तो भरी पड़ी है लोगों में. लीजिए शाकाहारी बकरा.


जियो बहादुर


यहां मामला कुछ दूसरा है


तुझे मिर्ची लगी तो मैं क्या करूं…


ऐंड दि अवॉर्ड गोज टू…


लेकिन एक जवाब ये है













सोर्स:लल्लनटॉप 


loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.