loading...



मुंबई। लीजिए, स्टैंड अप कॉमेडियन और बॉलीवुड एक्टर कपिल शर्मा ने शादी कर ली, और किसी को बताया भी नहीं, और जानते हैं कि कपिल की दुल्हनिया कौन है? नाम सुनेंगे तो हैरान रह जाएंगे।


कपिल की दुल्हनिया जैकलिन फर्नांडिस बनी हैं। इतना ही नहीं जनाब ने दूसरों को जलाने के लिए अपनी शादी की तस्वीर भी शेयर की है। तस्वीर में दूल्हा बने कपिल जैकलिन के साथ बैठे हैं, और दोनों को उनकी मम्मी आशीर्वाद भी दे रही हैं। कपिल ने साथ में लिखा है- "जैकलिन, तुमने मुझे सबसे खुश इंसान बनाया है। वादा करो, कि तुम मुझे शॉपिंग, घुमाने, गिफ्ट्स के लिए लेकर जाओगी और हमेशा मेरी देखभाल करोगी।''



तस्वीर पर कपिल के केप्शन से आप समझ गए होंगे, कि माजरा क्या है। दरअसल, कपिल शर्मा के सेट पर हमेशा ही मस्ती चलती रहती है। कपिल बॉलीवुड एक्ट्रेस से फ़्लर्ट करना कभी नहीं भूलते। दीपिका पादुकोण के लिए तो कपिल की 'चाहत' सबको पता ही है। उनका जिक्र छिड़ते ही इमोशनल हो जाते हैं।





जब जैकलिन कपिल के सेट पर अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंचीं, तो उन्होंने जैकी संग झूठमूठ का ब्याह रचा लिया, और जैकलिन ने भी इसमें कपिल का साथ दिया। वैसे, आपको दोनों की जोड़ी कैसी लगी, जरूर बताइए।






सोर्स:जागरण.कॉम 
loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.