loading...

 
 
 
गजब का नजारा, अगर ये वीडियो फोटोशॉप नहीं है तो ऐसा चमत्कार शायद ही आज से पहले कभी हुआ होगा। तो अब आप तैयार हो जाइए ईश्वर की दृष्टि का सामना करने के लिए क्योंकि अब उन्होंने अपनी आंखें खोल दी है। जी हां, आपने सही सुना। यकीन ना हो तो ये तस्वीरें आपके सारे भ्रम तोड़ देगी। यह नज़ारा कैद हुआ है मैक्सिको के एक चर्च में, जहां अचानक शान्त भाव की मुद्रा में आंखें बंद करके सूली पर लटके जीसस ने अपनी आंखें कुछ क्षणों के लिए खोली। 
 
अब आप यह कहेंगे कि टेक्नोलॉजी का ज़माना है। ये कौन सी बड़ी बात है कोई भी फोटोशॉप का यूज़ करके ऐसा कर सकता है। तो भाई ये हम नहीं कह रहे, 20 एक्सपर्ट पैरानॉर्मल और स्पेशलिस्ट लोगों की टीम यह दावा कर रही है कि यह वीडियो असली है। इसके साथ किसी भी प्रकार की कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।



पैरानॉर्मल एक्सपर्ट Ivan Escamilla ने दावा किया है कि उनकी जांच के दौरान उन्हें भी इसमें कोई टेक्निकल हेरफेर नज़र नहीं आया। यह वीडियो जून के आखिर में बनाया गया था, मगर एक पैरानॉर्मल वेबसाइट Adimensional पर आने के बाद यह सब कुछ वायरल हो गया।




Saltillo प्रान्त की ऑथरीटिज़ ने इस वीडियो के देखने पर रोक लगा दी है। अब हमने तो आपके सामने एक्सपर्ट के बयान भी रख दिए और वीडियो भी आपके सामने है। अब आप ही तय कीजिए कि ईश्वर ने बढ़ते पाप से आगाह करने के लिए अपनी आंखें कुछ पलों के लिए खोली या नहीं।

देखें वीडियो










सोर्स:TheHookNews


loading...

एक टिप्पणी भेजें

योगदान देने वाला व्यक्ति

Blogger द्वारा संचालित.