भारत प्रशासित कश्मीर के दक्षिणी
हिस्से में हिज़्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी की बीते शुक्रवार
मुठभेड़ में मौत के बाद घाटी में हुई हिंसक झड़पों में 32 लोगों की मौत हुई
है.
राजधानी श्रीनगर से लगभग 50 किलोमीटर दूर त्राल कस्बे से सटा एक गांव हैं शरीफ़ाबाद जिसे पहले अरीगाम के नाम से जाना जाता था.
Image copyright
AFP
बुरहान का परिवार जमात विचारधारा से काफी प्रभावित था और उन्होंने भी उस संस्था में तालीम हासिल की थी जिसका संचालन जमात समर्थकों के हाथ में था.
बुरहान पर एक तरफ़ जमात का मज़हबी असर था, वहीं दूसरी तरफ़ वो 21वीं सदी का युवक था जो सोशल मीडिया के असर से भली-भांति वाक़िफ़ था. इन दोनों प्रभावों ने बुरहान को हिज़्बुल का कमांडर बनने में मदद की जिसकी मौत पर पूरी घाटी ख़ासतौर पर युवा पीढ़ी शोक मना रही है.
Image copyright
AP
हालिया इतिहास की बात करें तो नेशनल कॉन्फ्रेंस का विकल्प पेश करने वाली पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी भी कश्मीर के इसी हिस्से में पैदा हुई.
इसी रुझान पर चलते हुए बुहरान वानी ने भी बदलाव को स्वीकार करते हुए सोशल मीडिया का सहारा लेकर मज़हब से प्रेरित अपनी राजनीतिक विचारधारा को बढ़ावा दिया.
इसके साथ ही बुरहान युवाओं की आंख का तारा बन गया. बुरहान सोशल मीडिया की ताक़त को पहचानता था और जानता था कि नई उम्र के अधिकतर कश्मीरी नौजवान सोशल मीडिया पर हैं.
इसी का बुरहान ने फायदा उठाया और बड़ी होशियारी के साथ सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हुए युवाओं के बीच ख़ासा प्रभावशाली बन गया.
Image copyright
AP
बुरहान ने बंदूक़ के साथ ग्लैमर को जोड़ा, 'प्रतिरोध और शहादत' को भी ग्लैमर का चोला पहनाया. इसके साथ ही उनके 'चाहने वाले' बढ़ते चले गए.
अब इस मामले का एक दूसरा पहलू समझिए. दक्षिण कश्मीर में सुरक्षाबलों के साथ हिंसक झड़पों में शामिल होने वाले युवकों ने वर्ष 2014 में विधानसभा चुनाव के लिए जमकर मतदान किया. ये वो युवा थे जो उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली पिछली सरकार से नाराज़ थे.
Image copyright
AP
तब युवा शक्ति ने नेशनल कॉन्फ्रेंस को सत्ता से बेदख़ल करने का फ़ैसला किया. उनके पास पीडीपी की शक्ल में बस एक विकल्प था जिसने नरेंद्र मोदी की पार्टी बीजेपी के खिलाफ़ मोर्चा खोल रखा था. लेकिन चुनाव के बाद उन्होंने दोनों दलों को गले मिलते देखा.
उन्होंने उमर अब्दुल्ला को बेदख़ल करके पीडीपी का समर्थन किया, लेकिन बदले में उन्होंने ख़ुद को 'छला हुआ' महसूस किया क्योंकि पीडीपी ने उनके मुताबिक 'गुजरात में मुसलमानों पर ज़ुल्म करने वालों' के साथ गठजोड़ कर लिया था.
असंतुष्ट और गुमराह युवाओं से बुरहान ने यूट्यूब, ट्विटर और फेसबुक के ज़रिया सम्पर्क साधा और उन्हें एक अलग रास्ता बताया.
उस रास्ते में कोई चुनाव नहीं होता, मुख्यधारा का कोई नेता नहीं होता. ये उग्रवाद की एक अलग विचारधारा थी जहां बुरहान की शक्ल में, उनकी नजरों में, एक 'सफ़ल व्यक्ति' बाहें फैलाकर उनका स्वागत कर रहा था.
सोर्स:बीबीसी हिन्दी
एक टिप्पणी भेजें